बिहार में मानसून कब सक्रिय होगा? उसम से लोगों को कब मिलेगी मुक्ति, जानिए मौसम विभाग का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. लोगों को जमाझम बारिश का इंतजार है. ऐसे में मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर चेतावनी को जारी किया है. साथ ही मेघ गर्जन और ठनका को लेकर भी अलर्ट है.

By Sakshi Shiva | September 3, 2023 12:18 PM

Bihar Weather: बिहार में उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. सभी उमस से परेशान है. ऐसे में लोगों को बारिश का इंतजार है. सावन माह के खत्म होने के साथ ही भादो के महीने में जेठ वाली गर्मी पड़ रही है. सुबह से चिलचिलाती धूप और उमस से लोग परेशान है. हालांकि, इसी बीच शनिवार को दोपहर में झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली. देर शाम तक पूरे जिले में हल्की हल्की बारिश होती रही. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के अधिकांश जगहों हल्की बारिश की संभावना है. फिलहाल, उमस की स्थिति बरकरार है. सुबह से हो रही तेज धुप ने लोगों को परेशान कर दिया है.

उत्तर-दक्षिणी इलाकों में वज्रपात की संभावना

अगले 24 घंटे तक बारिश के आसार है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ट्रफ लाइन हिमालय के तराई वाले इलाकों से गुजर रही है. वहीं, रविवार से बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनाने की संभावना है. इस कारण से अगले 24 घंटे में उत्तर और दक्षिणी पूर्व भाग में बारिश और उत्तर-दक्षिणी इलाकों में वज्रपात की संभावना है. अभी एक-दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. इधर, शनिवार को पटना में शाम को करीब दो घंटे झमाझम बारिश हुई. इस दौरान 18.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी

Also Read: PHOTOS: पटना में सड़क पर तालाब जैसा दिखा नजारा, बारिश के बाद देखिए जलजमाव की तस्वीरें..
जलजमाव से लोगों को हुई परेशानी

भारी बारिश के कारण शहर की कई सड़कों पर पानी लग गया. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. अशोक राजपथ में डबल डेकर और मेट्रो के निर्माण कार्य की वजह से सड़क के टूटे होने और उसमें बारिश का जल भर जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. गांधी मैदान सर्किल में जेपी गोलंबर के सामने वर्षा के दौरान एक से डेढ़ फीट तक पानी जमा हो गया. इस कारण आने जाने वाले लोगों को काफी समस्या हुई. पटना और आसपास के इलाकों में आज बादल छाए हुए है. वर्षा के कारण बिजली भी बाधित हो रही है.

Also Read: बिहार: OTP नहीं बताने के बाद भी खाते से निकाल लिए पैसे, साइबर ठगों ने अब निकाल लिया नया रास्ता
जलजमाव से बढ़ा बीमारियों का खतरा

कई इलाकों में लोगों को जलजमाव से परेशानी हो रही है. मुजफ्फरपुर जिले के नगर निगम की तरफ से वार्ड नंबर 31 के गुप्ता लेन श्री राम कॉलोनी में पानी निकासी के लिए बड़ा पंपिंग सेट लगाया गया है. इसके अलावा जाम नाला व कल्वर्ट की जेसीबी लगा जगह-जगह सफाई कराया गया. सिटी मैनेजर का कहना है कि बड़ा पंपिंग सेट लगने के बाद तेजी से मोहल्ले में जमा पानी निकलेगा. जलजमाव के कारण डेंगू की परेशानी भी बढ़ गई है. बरसात के बाद जगह-जगह जलजमाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में डेंगू से बचाव के लिये छिड़काव कराया है. जलजमाव को लेकर डेंगू व चिकुनगुनियां बीमारी के फैलने की आशंका को लेकर प्रचार-प्रसार करने का भी आदेश दिया गया है, ताकि लोग इसके प्रति सजग होकर स्वयं व परिवार को बचाव कर सकें. राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार ही जिले अस्पतालों में छिड़काव कराया जा रहा है. फिलहाल जिन जगहों पर मरीज मिलने की आशंका हैं, उन स्थानों पर छिड़काव शुरू हो रहा है. सभी अस्पतालों में स्पेशल वार्ड बनाया जा चुका है. डेंगू एवं चिकुनगुनिया रोग का मुख्य कारण जलजमाव होना होता है.


अधिकांश जिलों में वर्षा की चेतावनी

पिछले 72 घंटों में बढ़े उमस को लेकर एइएस से पीड़ित होने वाले बच्चों के लिये अलर्ट जारी किया गया है. सीएस ने पीएचसी प्रभारियों को कहा है कि एइएस को लेकर जागरूकता अभियान तेज करें. इसके साथ ही अगर किसी भी बच्चे में एइएस के लक्षण दिखें तो उसे तुरंत पीएचसी में प्राथमिकता से इलाज करें. उमस बढ़ने से एइएस का प्रकोप अधिक बढ़ने की आशंका बन जाती है. इसे देखते हुए हमें अलर्ट मोड में रहना होगा. विगत तीन-चार महीनों से चल रहे जागरूकता अभियान को और गति देने की जरूरत है. 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों पर विशेष नजर रखें. पंचायत स्तर पर जिन वाहनों को टैग किया गया है. इसके बारे में निर्देश दिया गया कि इसका विश्लेषण करें कि उनका उपयोग कितना हो रहा है. सरकारी अस्पतालों में एइएस की दवा एपलब्ध है या नहीं, इसकी सूची लेकर दवा उपलब्ध करायें. लोगों को राज्य में झमाझम बारिश का इंतजार है और सभी को उमस से पाहत चाहिए. अधिकांश हिस्सों में बारिश की चेतावनी है. जल्द ही लोगों को उमस से राहत मिल सकती है.

Next Article

Exit mobile version