Loading election data...

बिहार में उमस की स्थिति बरकरार, 48 घंटे तक हल्की बारिश के आसार, जानें आपके शहर में कब होगी झमाझम बारिश

‍Bihar News: बिहार में उमस की स्थिति बरकरार है. लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो चुके है. सितंबर माह की शुरुआत में जून और जुलाई वाली गर्मी पड़ रही है. फिलहाल, हल्की बारिश व ठनका को लेकर अलर्ट है. लेकिन,

By Sakshi Shiva | September 2, 2023 9:39 AM

‍Bihar News: बिहार में उमस की स्थिति बरकरार है. लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद है. लोग वर्षा के इंतजार में है. समस्तीपुर जिले में स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 02-06 सितंबर तक के माैसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलाें में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के कई स्थानाें पर हल्की वर्षा का अनुमान है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

सामान्य से अधिक रहा अधिकतम तापमान

सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 85 से 95 प्रतिशत तथा दाेपहर में 65 से 75 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमानित अवधि में बेगूसराय, वैशाली, सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी तथा पश्चिम चंपारण जिले में दो से तीन सितंबर काे पछिया हवा चल सकती है. अन्य जिलों तथा अन्य दिनाें में मुख्य रूप से पुरवा हवा चल सकती है. औसतन 8-10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आंसर- की जारी, सात सितंबर तक दर्ज करा सकते है आपत्ति, यहां से सीधे करें चेक
चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल हुआ बेहाल

मौसम का मिजाज बदलने से सितंबर की शुरुआत में जून-जुलाई वाली गर्मी पड़ रही है. सुबह से चिलचिलाती धूप और चिपचिपाहट वाली उमस से लोगों को हाल-बेहाल है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार अभी राहत की उम्मीद नहीं है. शुक्रवार को मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसमें अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के अधिकांश जगहों हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. देर शाम घने काले बादल के साथ कुछ जगहों पर बारिश भी हुई. हालांकि, उमस की स्थिति बरकरार रहेगी. पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जाने की जानकारी दी गयी है. ऐसे में दिन के समय लोगों को अधिक उमस का सामना करना होगा. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार बीते दो दिनों से सामान्य से तीन डिग्री अधिक पारा की स्थिति बनी हुई है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर मौसम की स्थिति को देखते किसानों को भी सुझाव दिया गया है. इसमें बारिश की संभावना को देखते हुए कृषि कार्य व कीटनाशक का छिड़काव में सावधानी बरतने को कहा गया है.

Also Read: बिहार में शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक बच्चे नदी-पोखर में डूबे, थोड़ी सी लापरवाही भी ले रही जान, रहें सतर्क..
पश्चिम चंपारण व सहरसा समेत कई जिलों में ठनका का अलर्ट

जुन और जुलाई के महीने में वर्षा की भारी कमी रही. अगस्त के महीने में मानसून की असमान्य प्रवृत्ति देखने को मिली. मौसम का अलग- अलग क्षेत्रों में अलग- अलग तरह का मिजाज रहा. पटना, पूर्णिया और भागलपुर में पिछले पांच सालों में अगस्त के महीने में सबसे अच्छी वर्षा हुई है. अगले 24 से 48 घंटे के दौरान उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावनाएं बन रही है. इस अवधि में अधिक तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की इम्मीद है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है. पूर्वानुमानित अवधि में दरभंगा, बेगूसराय, वैशाली, सिवान, गोपालगंज, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों में दो से तीन सितंबर के बीच पछिया हवा चलने की आशंका जताई जा रही है. वहीं अन्य जिलों में और अन्य दिनों में मुख्य रूप से पुरवा हवा चलने की आशंका जताई गई है.

Also Read: पटना एम्स में मेडिकल छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में प्रेम-प्रसंग से जुड़ी बातें, जानिए पूरा मामला..

फिलहाल, राज्य में झमाझम बारिश की उम्मीद नहीं जताई गई है. इस महीने सामान्य वर्षा की उम्मीद है. राज्य के अधिकतर जिलों के लिए सामान्य वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया गया है. बता दें कि उत्तर बिहार में आज और कल वज्रपात के आसार है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, मुंगेर, सीतामढ़ी, मधुबनी और सहरसा में ठनका की चेतावनी है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

Next Article

Exit mobile version