बिहार में बारिश का दौर हुआ शुरू, जानिए कबतक बदला रहेगा मौसम का मिजाज, 18 जिलों में विशेष अलर्ट जारी..

‍Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है. 18 जिलों के लिए विशेष चेतावनी है. वहीं, आगे राज्य के तापमान में और कमी हो सकती है.

By Sakshi Shiva | September 4, 2023 1:04 PM

‍Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है. राज्य में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है. राज्य में पटना सहित दक्षिण बिहार में ठनका गिरने की घटनाएं हुई. इसके बाद पटना में जमकर बारिश हुई. इस दौरान पूरे आसमान में बिजली चमकने और बादल गरजने का लगातार दौर जारी रहा. बारिश होने के दिन भर तेज धूप व उमस के बाद रात में राहत मिली. आईएमडी की अधिकारी जानकारी के अनुसार माॅनसून एक बार फिर सामान्य दौर में लौट आया है. खास तौर पर बिहार के हिमालय की तलहटी वाले इलाके से माॅनसून की ट्रफलाइन गुजर रही है. साथ में बिहार में चक्रवाती क्षेत्र भी बना हुआ है. इन सब मौसमी दशाओं के प्रभाव से पूरे राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं.

वज्रपात, बारिश व मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट

आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य भर में वज्रपात की आशंका है. आइएमडी ने इसको लेकर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. फिलहाल, आगे भी पटना गया और नालंदा समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है. बिहार के कुछ इलाकों में आंधी- तुफान की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने बिहार के उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा की आशंका जताई है.

Also Read: बिहार: कलयुगी मां ने प्रेमी के लिए की मासूम की हत्या, बेंगलुरु में नौकरी करता है पति, जानें पूरा मामला
इन जिलों में बारिश की चेतावनी..

18 जिलों में वज्रपात के साथ मेघ गर्जन की चेतावनी है. ठनका के दौरान लोगों से सतर्कता बरतने और सावधान रहने की अपील की गई है. मालूम हो कि लोगों को बारिश के बाद उमस से राहत मिली है. राज्य में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ लिया है. मौसम विभाग ने पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद और गोपालगंज में एक से दो स्थानों पर वर्षा की चेतावनी जारी की है.

Also Read: बिहार: बेटी का फर्जी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया इमोशनल ब्लैकमेल, साइबर अपराधियों ने ऐसे की ठगी
न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज

अगले 24 घंटों के दौरान लखीसराय, जमुई, नालंदा, शेखपुरा, बांका, पटना को लेकर येलो अलर्ट, जबकि भोजपुर, शेखपुरा के लिए औरेंज अलर्ट है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वर्षा की संभावना है. पटना समेत, औरंगाबाद, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, छपरा, पूसा, शेखपुरा, बांका के अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. वहीं, कुछ दिनों पूर्व अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. वहीं, अब न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है.

Also Read: बिहार: अरवल में रेड लाइट एरिया में छापेमारी, आधा दर्जन से अधिक लड़कियों को कराया गया मुक्त
बारिश के कारण फिजिकल फिटनेस टेस्ट की प्रक्रिया स्थगित

बारिश की वजह से कई चीजों पर प्रभाव पड़ रहा है. जगह- जगह पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो रही है. इस कारण कई तरह की बीमारियों का खतरा हो रहा है. इधर, गया में तेज बारिश व रैली स्थल पर अत्यधिक जलजमाव के कारण अग्निवीर टेक्निकल ट्रेंड के लिए सोमवार को होने वाली फिजिकल फिटनेस टेस्ट की पूरी प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी है. इस ट्रेंड के लिए फिजिकल फिटनेस की पूरी प्रक्रिया बुधवार यानी छह सितंबर को सुबह तीन बजे से शुरू होगी. अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट की प्रक्रिया अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में दिये गये पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार पांच सितंबर को ही आयोजित की जायेगी. फिजिकल फिटनेस टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल जांच की प्रक्रिया चार सितंबर को सुबह तीन बजे के बजाय सुबह छह बजे से आरंभ होगी.


Also Read: तमिलनाडु सीएम स्टालिन के बेटे के बयान से बिहार की सियासत गरमायी, जानिए सनातन धर्म को लेकर क्यों मचा है बवाल..
तापमान में कमी की संभावना

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक नौ सितंबर तक राज्य में मानसून की सक्रियता बनी हुई रहेगी. वहीं, बीते 24 घंटे में वैशाली और बक्सर जिले का अधिकतम तापमान सबसे अधिक रहा. यहां का अधिततम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, राजधानी पटना का तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के तापमान में दो से चार डिग्री की कमी देखी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version