बिहार: बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति, झील बन गयी सड़कें और कॉलनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें..

Bihar Weather: बिहार में बारिश के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वैशाली जिले के हाजीपुर में मुसलाधार बारिश से शहर डूब गया है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के हृदय स्थली राजेंद्र चौक भारी बारिश के बाद डूब गया.

By Sakshi Shiva | August 23, 2023 4:12 PM
undefined
बिहार: बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति, झील बन गयी सड़कें और कॉलनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 8

बिहार में बारिश के बाद सड़कें डूब गई है. इस कारण आवाजाही में आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी लग गया है. इस कारण लोगों को आने जाने में समस्या हो रही है.

बिहार: बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति, झील बन गयी सड़कें और कॉलनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 9

सड़क में पानी जमा है. इसके अलावा दुकान तक मे पानी घुस चुका है. इस कारण दुकानदारों को परेशानी हो रही है. शहर के सिनेमा रोड, गांधी चौक, अस्पताल रोड, यादव चौक, रामबालक चौक समेत सारी मुख्य सड़के झील में तब्दील हो गई है.

बिहार: बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति, झील बन गयी सड़कें और कॉलनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 10

यहां तक कि हाजीपुर समाहरणालय परिसर में भी पानी जमा है. पानी प्रधान डाकघर में घुटने भर है. सदर अस्पताल रोड में घुटने भर पानी के कारण आने जाने में परेशानी हो रही है. स्कूली बच्चे को ज्यादा परेशानी हो रही है.

बिहार: बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति, झील बन गयी सड़कें और कॉलनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 11

लोग पानी में सफर तय करने को मजबूर है. बारिश में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. हालात यह है कि बारिश के बाद कई इलाकों में सड़के जलमग्न हो चुकी है.

बिहार: बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति, झील बन गयी सड़कें और कॉलनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 12

जलजमाव से परेशानी बढ़ चुकी है. पानी के बीच छोटे बच्चे भी आने जाने को मजबूर है. स्कूलों की छुट्टी के बाद कई बच्चे सड़कों पर जमजमाव के बीच सफर करते नजर आए.

बिहार: बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति, झील बन गयी सड़कें और कॉलनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 13

पैदल यात्री, रिक्शा चालक, बाइक सवार से लेकर सभी लोगों को आने जाने में कठिनाई हो रही है. शहर में जलजमाव के बाद सामने आई तस्वीरें हैरान करने वाली है.

बिहार: बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति, झील बन गयी सड़कें और कॉलनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 14

जलजमाव के कारण इन दिनों में सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. बारिश के बाद एक साथ कई समस्याएं शुरू हो गयी. समाहरणालय से लेकर आसपास के कार्यालय परिसर में जलजमाव की स्थिति हो गई है.

Next Article

Exit mobile version