Bihar Weather: बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. लगातार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है. मौसम विभाग की ओर से अगले चार दिनों यानी 30 अगस्त तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसमें अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. उसके बाद बारिश की संभावना में कमी आयेगी और हल्की बारिश की स्थिति बनी रहेगी. इस अवधि में आसमान में घने बादल छाये रहेंगे. शुक्रवार को सुबह से लेकर रात तक काले बादल छाने के साथ बूंदा-बांदी होती रही. पिछले 24 घंटे में तापमान डेढ़ डिग्री नीचे लुढ़का है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, बीते गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री था.
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 26-30 अगस्त तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. इस अवधि में आसमान में मध्यम से घने बादल छाये रह सकते हैं. अगले 24 घंटाें में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. उसके बाद वर्षा की संभावना में कमी आयेगी. अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दाेपहर में 60 से 70 प्रतिशत रहने का अनुमान है. औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. समस्तीपुर में शुक्रवार का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
Also Read: बिहार: डेंगू के नए मरीजों की हुई पुष्टी, भागलपुर में थानाध्यक्ष सहित 15 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित
बता दें कि राज्य में शिक्षक भर्ती की परीक्षा चल रही है. ऐसे में पहले दिन की परीक्षा समाप्त होने के बाद जिन अभ्यर्थियों ने रेलवे जमुई रेलवे स्टेशन परिसर को अपना ठिकाना बनाया. वह प्लेटफार्म पर प्लास्टिक और बेडशीट बिछा कर सो गये. लेकिन, बारिश होने के बाद सभी शिक्षक अभ्यर्थी बचने के लिए एक जगह से दूसरी जगह भागते नजर आये. बारिश के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को जहां जगह मिली उन्होंने वहां ही अपना ठिकाना बना लिया. इस दौरान स्टेशन के वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर सहित अन्य सभी जगह पर शिक्षक अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही और लोग एक दूसरे के ऊपर पर चढ़कर भी सोते नजर आये. इस दौरान महिला युवतियों को काफी परेशानी भी हुई. बारिश के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी उठानी पड़ी.
इधर, नेपाल में हुई बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और बाढ़ को लेकर लोगों में दहशत भी है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, सारण, पश्चिम चंपारण के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं आज से बारिश का दौर थम सकता है. तेज बारिश के कारण कोसी के इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. दरभंगा, वैशाली, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मुधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सुपौल अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में शनिवार को बारिश की चेतावनी है. भागलपुर, मुंगेर, जमुई, खगड़िया, बांका में भी बारिश के आसार है. राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी बारिश की चेतावनी है.
Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के कारण ट्रेनों के समय में बदलाव, कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यहां देखे लिस्ट
पूर्णिया में भारी बारिश के कारण निर्माणाधीन लौकाही पुल के पास डायवर्सन के जलमग्न होने से जिले के दो प्रखंडों बीकोठी और बनमनखी का सड़क संपर्क भंग हो गया है. डायवर्सन के ढ़ाई-तीन फीट ऊपर से पानी बह रहा है. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग धमदाहा के एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि डायवर्सन के लिए फाइल बढ़ा चुका हूं. पानी बढ़ जाने के कारण डायवर्सन का निर्माण नहीं हो पाया है. आवागमन जारी रखने के लिए आवश्यक उपाय के लिए विचार किया जा रहा है. बीकोठी और बनमनखी के बीच रूस्तमपुर पंचायत के पास डायवर्सन के डूबने के बाद 9 किमी घूमकर आवागमन के लिए लोग मजबूर हैं. इस जलमग्न डायवर्सन से बीकोठी 10 किमी और बनमनखी 5 किमी दूर है. अब जरूरी काम के लिए लोगों को वाया दमगारा या वाया लादुगढ़ होकर बनमनखी जाना पड़ रहा है.