21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बारिश को लेकर IMD ने किया अलर्ट, कई जिलों में ठनका को लेकर चेतावनी, जानें आपके शहर का क्या है हाल..

Bihar Weather: बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है. कई जिलों में बारिश और ठनका को लेकर अलर्ट है. फिलहाल, अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. लोगों को बारिश के बाद उमस व गर्मी से राहत मिली है.

Bihar Weather: बिहार में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. राज्य में मानसून सक्रिय है. पटना में दो घंटे में 8.2 एमएम बारिश हुई है. फिलहाल, कुछ दिनों तक यहां मानसून सक्रिय रहेगा. राजधानी में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो चुका है. बुधवार को पटना सहित आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर झमाझम बारिश हुई. सुबह 11 बजे के बाद से दोपहर एक बजे तक करीब दो घंटे के दौरान पटना में 8.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को भी पटना में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अंबाला, बरेली के अलावा एक टर्फ लाइन पटना से भी गुजर रही है. उसी के प्रभाव के कारण मानसून सक्रिय है. अभी इसका असर एक से दो दिनों तक देखने को मिल सकता है.

साल 2023 में 25 फीसदी कम हुई बारिश..

पटना जिले में मानसूनी सीजन के दौरान अब तक 593.2 एमएम की बारिश हो चुकी है. मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार जिले में जून में 162.2 एमएम, जुलाई में 289.1 एमएम और अगस्त में 266.6 एमएम बारिश होने का औसत है. इस हिसाब से देखा जाये, तो जिले में अगस्त तक 717.9 एमएम बारिश होनी चाहिए. इस तरह जिले में अब तक 17.37 फीसदी कम बारिश हुई है. वहीं, दूसरी तरफ पूरे राज्य में 23 अगस्त तक 721.7 एमएम बारिश का औसत है, लेकिन, इस साल अब तब 544.3 एमएम बारिश ही हुई है, जो 25 फीसदी कम है.

Also Read: बिहार: राखी में घर आने में नहीं होगी परेशानी, दानापुर- बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन की बढ़ी परिचालन अवधि, पढ़े डिटेल
उमस से लोगों को मिली राहत..

इधर, भागलपुर जिले में बुधवार को गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली. दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही. जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. भागलपुर शहर में सूखे जैसी स्थिति रही. हालांकि बादलों के कारण धूप का तेवर नरम रहा. दिनभर गर्मी से लोगों को राहत मिली. 14.8 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा बहती रही. जिले का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार 24 से 27 अगस्त के बीच भागलपुर में आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. किसानों को सलाह है कि सिंचाई रोक सकते हैं.

26 अगस्त तक इन जिलों में वर्षा की चेतावनी..

26 अगस्त तक पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, बांका, सिवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, पटना, गया, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, नवादा, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और खगड़िया में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. कई जिलों में ठनका की भी चेतवनी है.

जमजमाव से लोगों को हुई परेशानी..

पटना में बारिश से शहर के निचले इलाकों में एक से डेढ़ फुट तक पानी भर गया. सबसे अधिक जलजमाव खेतान मार्केट, बिरला मंदिर रोड और राजेंद्र नगर रोड नंबर एक और दो में दिखा. गांधी मैदान सर्किल में जेपी गोलंबर के सामने एक से डेढ़ फुट तक पानी दिखा. आयकर गोलंबर के पास होटल पाटलिपुत्रा के पीछे से हाइकोर्ट की ओर जाने वाली सड़क में भी डेढ़ फुट तक पानी दिखा. विधानसभा के सामने शहीद स्मारक गोलंबर पर भी आधा फुट से एक फुट तक पानी दिखा.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में DM व SP मुस्तैद, परीक्षा सेंटर पर प्रशासन की सख्त तैयारी की देखें तस्वीरें..

रामकृष्णा नगर में सर्विस लेन में जलभराव और कीचड़ में एक कार सड़क पर फंस गयी, जिसे ट्रैक्टर से निकाला गया. जगनपुरा में भी कई जगह जलजमाव हुआ. करबिगहिया में भी कई जगहों पर जलभराव दिखा. अशोक राजपथ में डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण से सड़क टूटे-फूटे होने और उसमें बारिश का जल भर जाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई. कंकड़बाग के भी कई मोहल्लों में बारिश के दौरान जलजमाव दिखा. पूर्वी इंदिरानगर में एक सप्ताह से जमे जल का स्तर इससे और भी ऊंचा हो गया, जिससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ गयी. बारिश के दौरान कई जगह नगर निगम कर्मी पानी निकालने का प्रयास करते दिखे

बारिश के बाद गहराने लगा बिजली संकट..

मुजफ्फरपुर में बारिश से बिजली की हर एक-दो घंटे पर कट रही है. लगातार कई घंटों तक बारिश होने के कारण मामूली फॉल्ट को भी दुरुस्त करने में काफी वक्त लग रहा है. शाम के समय से देर रात तक सबसे अधिक फ्यूज कॉल आते हैं. ब्रह्मपुरा, बैरिया, दादर, गोबरसही, चंदवारा, मझौलिया, माड़ीपुर, बीबीगंज, भगवानपुर आदि जगहों पर बिजली की खूब आवाजाही लगी हुई है. फ्यूज कॉल बनाने वाले लाइनमैन की मानें, तो कई जगहों पर गली-मोहल्ले में पानी लगा है. रात के समय फ्यूज उड़ने की शिकायत मिलती है और बारिश होती रहती है. ऐसे में जब तक बारिश रुक नहीं जाती, फ्यूज नहीं बनाया जा सकता है. जलजमाव वाले इलाके में ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंचने में भी समय लगता है. इससे थोड़ी परेशानी हो रही है. ग्रामीण इलाकों में भी बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत खराब है. बारिश के कारण वहां फॉल्ट बनने में छह से आठ घंटे तक समय लग रहा है. रात सात-आठ बजे के बाद बिजली गुल होती है, तो अगले दिन सुबह में ही आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें