Loading election data...

बिहार: पटना समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट, ठनका को लेकर चेतावनी, जानें अगले पांच दिन के मौसम का हाल

Bihar Weather: बिहार में मानसून सक्रिय है. कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. इससे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में जमकर बारिश हुई है. राज्य में अबतक 505 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है.

By Sakshi Shiva | August 25, 2023 12:43 PM

Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर जारी है. लगातार बारिश ने कई लोगों को परेशान कर दिया है. पटना समेत अन्य इलाकों में पिछले 24 घंटे में झमाझम बारिश हुई है. इससे कई जगह पर जलजमाव की स्थिति बन चुकी है. अधिकतर जिलों में शुक्रवार को वर्षा की मौसम विभाग ने संभावना जताई है. शनिवार से फिर बारिश की गतिविधि में कमी देखी जा सकती है. शिवहर, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पटना, मधेपुरा, सुपौल और पूर्णिया जिले में बारिश का येलो अलर्ट है.

27 अगस्त से कमजोर पड़ सकता है मानसून

26 अगस्त को पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मुधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, खगड़िया और बांका के कई स्थानों में बारिश हो सकती है. 27 अगस्त से राज्य में मानसून कमजोर पड़ सकता है. यही स्थिति 30 अगस्त तक बनी रहेगी.

अगले चार से पांच दिन छिटपुट बारिश की आशंका

बिहार में मॉनसून की ट्रफ लाइन पटना से होकर गुजर रही है. ऐसे में अगले 48 घंटे बिहार में लगातार अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं. पटना सहित प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-मध्य बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है. राज्य के अन्य हिस्सों में भी सामान्य से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. आइएमडी के मुताबिक राज्य में अगले चार से पांच दिन छिटपुट बारिश होते रहने की संभावना है. फिलहाल बिहार में अब तक 505 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. पिछले 36 घंटे में दरभंगा, किशनगंज , मुजफ्फरपुर, अररिया और मधेपुरा में भारी बारिश दर्ज की गयी है. यही स्थिति शुक्रवार को रह सकती है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में ठनका गिरने की आशंका है.

Also Read: बिहार में फिर मिले डेंगू के नए संक्रमित, IGIMS में पांच मरीज गंभीर स्थिति में भर्ती, जानें ताजा अपडेट
बारिश से किसानों के खिले चेहरे

बुधवार की देर शाम से शुरू झमाझम बारिश गुरुवार को पूरे दिन होती रही. इससे जहां नगर के की मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति हो गयी, वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे. बीते 24 घंटे से हो रही बारिश से किसान काफी खुश हैं. उनका कहना है कि बारिश धान की फसल के लिए वरदान साबित होगी.

जमजमाव से लोगों को हुई परेशानी

दानापुर में गुरुवार शाम में हुई बारिश से नगर परिषद व छावनी परिषद प्रशासन के नाला उड़ाही की पोल खुल गयी. बारिश के कारण सड़कें झील में तब्दील हो गयी और सड़कों पर जल जमाव के कारण पूरा नगर नर्क बना रहा. नगर बीबीगंज, चित्रकूट नगर, पंचशील नगर, गोसाई टोला रोड, खरजां रोड, बाला जी नगर, ऊर्जा नगर, अर्पणा बैंक कॉलोनी समेत आदि इलाकों में जल जमाव का दृश्य बना हुआ है. साथ ही गोला रोड झखड़ी महादेव मंदिर परिसर में पानी घुसा गया है. जबकि मोटर पंप से जल निकासी की जा रही है. यही हाल छावनी क्षेत्र के पीपा पुल मार्ग, बस पडाव, सब्जी मंडी समेत आदि इलाकों में जल जमाव व कीचड़ से लोगों को परेशानी झेलना पड़ रहा है. परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नथ यादव ने बताया कि कई जगहों पर जल जमाव लगा हुआ है. जिससे मोटर पंप से जल निकासी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

Also Read: शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए नौ स्पेशल ट्रेन का परिचालन, पटना- मुंबई सहित अन्य का बढ़ा ठहराव, देखें पूरी लिस्ट..

मुजफ्फरपुर में तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से शहर व इससे सटे इलाके की स्थिति नरकीय हो गयी है. जितना पानी शहर से निकलता है, उससे ज्यादा पानी बारिश के बाद प्रमुख बाजार, सड़कों और गली-मोहल्ले में जमा हो जा रहा है. इससे स्थिति काफी खराब हो गयी है. लगातार जलजमाव से हाल में बनी शहर की कई प्रमुख सड़कें टूटने लगी हैं. वहीं, घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया है. शहर के मिठनपुरा इलाके की स्थिति बेहद खराब है. गली- गली में पानी जमा है. क्लब रोड से सटे दोनों तरफ के मुहल्ले में एक से डेढ़ फुट तक पानी सड़क के साथ-साथ लोगों के कैंपस और घर के अंदर जमा हुआ है. स्कूल जाना बच्चों के लिए मुश्किल हो गया है. ब्रह्मपुरा, बीबीगंज व रेलवे लाइन से सटे माड़ीपुर के भी दर्जनों मोहल्ले में जलजमाव है. सैन्य क्षेत्र चक्कर मैदान का इलाका जलमग्न हो गया है. इधर, नगर निगम के सफाई से जुड़े अधिकारी व कर्मियों का दावा है कि पानी तेजी से निकल रहा है. बारिश होने पर कुछ घंटाें के लिए पानी जमा हो जाता है. लेकिन, बारिश के रुकते पानी तेजी से निकल जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version