Bihar Rain today: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
मानसून एक बार फिर से बिहार (Weather Update Bihar) में मेहरबान है. ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल रहा. मौसम विभाग ने गुरुवार को पटना, नालंदा, बक्सर, औरंगाबाद, समस्तीपुर समेत कई जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
बिहार में बीते कुछ दिनों से बारिश (Bihar Rain Today) का दौर लगातार जारी है. यानी मानसून फिलहाल एक बार फिर से बिहार में मेहरबान है. ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल रहा. बुधवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश हुई थी.
इसके अलावा भागलपुर, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, समस्तीपुर, कैमूर समेत कई जिलों में बरसात भी हुई थी. हालांकि, गुरुवार की सुबह से राजधानी पटना में धूप (Weather Update Bihar) खिली रही. आसमान भी लगभग साफ नजर आया है. बिहार मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो प्रदेश के सभी जिलों सामान्य बारिश हो सकती है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों के एक या दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कई स्थानों पर बादल गरजने और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. विभाग ने आज गुरुवार और शुक्रवार को पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, दरभंगा, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा समेत अधिकांश जगहों पर बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है.
इन जिलों में बाढ़ के हालात
बता दें कि इस बार बिहार में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. वहीं, पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. जबकि नेपाल में लगातार बारिश के कारण बिहार के कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. नेपाल में हो रही मूसलाधार बिराश के चलते नदियां और नहरे उफान पर हैं. जिसके कारण बिहार के कई इलाकों में पानी घुस गया है और लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ रहा है. वहीं, प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. बाढ़ के डर के चलते बगहा में 2 पंचायतों के लगभग 22 गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं.