बिहार से मानसून की विदाई 30 सितंबर को ही हो गयी है, लेकिन मानसून के विदाई के बाद वाली स्थिति का असर दिख रहा है. इस दौरान प्रदेश भर में हो रही बारिश का असर सीधे ठंड के मौसम पर पड़ेगा. अक्टूबर-नवंबर की बारिश से तापमान में कमी आती है. जिसके कारण ठंड समय से पहले आ जाती है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार अक्टूबर महीने में धुंध भी छाएगा. बिहार में पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा के कारण बारिश और वज्रपात का सिलसिला अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह तक जारी रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश भर में हो रही बारिश के कारण तापमान अचानक कम होगी. इससे लोगों को ठंडक का अहसास पहले होने लगेगा. ट्रफ लाइन के प्रभाव से अभी राज्य में बारिश होगी. सात अक्टूबर तक प्रदेश भर में भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद भी बारिश के आसार हैं. अक्टूबर महीने के अंत तक तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. बिहार के कई हिस्सों में महीने के मध्य से धुंध छाने लगेगा. बिहार में मौसम के बदले मिजाज दिवाली और छठ पूजा का उत्साह फीका कर सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी-पूर्वी हवा करीब 10 से 15 किमी की रफ्तार से चल रही है. जिसके कारण बारिश के आसार है. ट्रफ लाइन पश्चिम मध्य बंगाल में बने कम दबाव वाले क्षेत्र से आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्र, ओडिसा, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश से गुजरते हुए उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश तक गुजर रही है. यह सागर तल से करीब तीन किमी ऊपर तक है. जिससे मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना हैं.