Weather News मानसून के ठहर जाने से बिहार में दो तरह का मौसम बना हुआ है. एक तरफ प्रचंड गर्मी है तो दूसरी ओर जमकर बारिश हो रही है. इसके कारण बिहार में कहीं गर्मी तो कहीं मौसम सामान्य हो गया है.बिहार में पूर्णिया के रास्ते मानसून प्रवेश करने के बाद यहीं पर ठहर गया है. इसके कारण उत्तर और पूर्वी जिलों को छोड़कर अन्य इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि पटना सहित बिहार के 10 जिलों में बुधवार को लू और 05 जिलों में भीषण लू की स्थिति बनी रही. पटना में तो अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री पर पहुंच गया. बुधवार को इस सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन था.
मौसम विभाग ने बिहार के 8 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों को छोड़कर प्रदेश के अधिकतर जिले में गुरुवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा.नवादा, शेखपुरा, औरंगाबाद और भोजपुर में सिवियर हीट वेव का औरेंज अलर्ट है, जबकि गया, सीवान, नालंदा और रोहतास जिलों में हीटवेव यानी लू की लहर की स्थिति बनी रहेगी. जबकि सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में एक- दो जगहों पर बारिश का भी अनुमान है.
मानसून की तेज चाल के बाद आई सुस्ती से पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप बना हुआ है. राजधानी पटना सहित 15 जिलों में अधिकतम तापमान रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग और जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील किया है. बुधवार को शेखपुरा 44.1 डिग्री के साथ प्रदेश का सर्वाधिक गर्म शहर रहा.