पटना जिम ट्रेनर गोलीकांड बन रही वेब सीरीज, कई भाषाओं में होगी रिलीज विक्रम सिंह और खुशबू की कहानी

विक्रम सिंह और खुशबू की कहानी इसी साल 18 सितंबर को चर्चा में आयी थी जब पटना के कदमकुआं इलाके में जिम ट्रेनर विक्रम सिंह को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2021 7:45 PM
an image

पटना- जिम ट्रेनर विक्रम सिंह और खुशबू की कहानी अब वेब सीरीज में दिखेगी. यह वेब सीरीज अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में एक साथ बन रही है. विक्रम सिंह और खुशबू की कहानी इसी साल 18 सितंबर को चर्चा में आयी थी जब पटना के कदमकुआं इलाके में जिम ट्रेनर विक्रम सिंह को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी.

घटना के बाद जख्मी हालत में विक्रम स्कूटी चलाते हुए अस्पताल पहुंच गया था. किसी फिल्मी स्टोरी की तरह लगने वाली इस घटना पर अब वेब सीरीज बनने जा रही है. मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस ने विक्रम से संपर्क किया है. खुद विक्रम ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी.

विक्रम ने बताया कि उन्होंने वेब सीरीज बनाने के लिए हां तो कर दिया है, लेकिन वो इस केस के वकील से भी बात करेंगे. विक्रम ने कहा कि टीम ने कई बार संपर्क किया है. वेब सीरीज इंग्लिश में होगी और उसके बाद अन्य भाषाओं में भी आएगी. क्या इस वेब सीरीज में उनका भी रोल होगा तो इसपर उन्होंने ना कह दिया. बताया कि केवल वेब सीरीज बनाने के संबंध में मुंबई के प्रोडक्शन हाउस ने पूछा है. बाकी रोल वो किसे देंगे इसका पता नहीं है.

विक्रम का कहना है कि गोलीकांड का मीडिया में लगातार कवरेज हो रहा था. इसके बाद रियल घटनाओं पर वेब सीरीज बनाने वाली कार्मिक कनेक्शन स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ने उनसे संपर्क किया और इसपर वेब सीरीज बनाने के संबंध में बात की. हालांकि शुरुआत में इलाज के दौरान उन्होंने मना भी किया था. दोबारा फोन आने पर वे इसपर राजी हो गये और कहा कि वकील से भी बात करेंगे. हालांकि वेब सीरीज कितने एपिसोड की होगी इस संबंध में अभी कुछ पता नहीं है.

क्या है बिक्रम और खुशबू की कहानी

18 सितंबर की सुबह पटना के कदमकुआं इलाके में स्कूटी से जिम जा रहे ट्रेनर विक्रम सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद विक्रम सिंह घायल हो गया था. वो खुद स्कूटी चलाते हुए अस्पताल पहुंचा था. जान बचने के बाद पुलिस ने जब बयान लिया तो उसने पटना के डॉक्टर राजीव सिंह और उनकी पत्नी खुशबू पर इस मामले में हत्या करवाने का आरोप लगाया था. इसके बाद खुशबू सिंह और डॉक्टर राजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. फिलहाल इस मामले में राजीव सिंह बेल पर बाहर है. वहीं उसकी पत्नी जेल में है.

Next Article

Exit mobile version