खगड़िया में शादी का खाना खाने से चार दर्जन से अधिक लोग बीमार, फूड इंस्पेक्टर कर रहे खाने की जांच
खगड़िया के एक गांव में मंगलवार को शादी का बचा हुआ खाना खाने से 51 लोग बीमार हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खाने के नमूने की जांच फूड इंस्पेक्टर से कराई जा रही है और इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र अंतर्गत लड़ही गांव के वार्ड एक में मंगलवार को शादी का बासी भोजन खाने से चार दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये. बीमार लोगों का प्राथमिक उपचार पीएचसी में किया गया. उपचार के बाद दो दर्जन से अधिक लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में उपचार के बाद दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
शादी के बाद बचे भोजन खाने से लोग हुए बीमार
बताया जाता है कि अलौली के गोरियामी पंचायत लड़ही गांव के साहेब टोला में योगेश्वर सदा की पुत्री की शादी थी. स्थानीय मणि देवी ने बताया कि मंगलवार की सुबह शादी के बाद बचे हुए खाना को खाने से चार दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये. चिकित्सा प्रभारी डॉ मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी बच्चों को सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
अधिकारियों ने ली जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही अलौली विधायक रामवृक्ष सदा, एसडीओ अमित अनुराग, सदर एसडीपीओ सुमित कुमार साहेब ने टोला पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली.
कहते हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अजिताभ सिन्हा ने बताया कि पीएचसी से 51 लोगों में से 21 को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां से दो बच्चों को भागलपुर रेफर किया गया है. लक्षणों के आधार पर बच्चों का इलाज किया जा रहा है. उन्हें हर संभव चिकित्सा उपलब्ध करायी जा रही है. सदर अस्पताल में भर्ती बच्चों की भी हालत में सुधार आया है. वे अभी खतरे से बाहर है.
Also Read: BSMEB: नए सिलेबस के आधार पर फौकानिया और मौलवी की परीक्षा 10 जुलाई से, एडमिट कार्ड जारी
कहते हैं डीएम
जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि फूड इंस्पेक्टर से विषाक्त भोजन के नमूने की जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि बच्चों की स्थिति में सुधार हुआ है और इसकी निगरानी की जा रही है.