Sasaram : घर में चल रही थी शादी की तैयारी, चोरों ने गहने और कैश उड़ाया

Sasaram : शेखपुरा गांव में छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने शादी के लिए रखे गए सामानों पर हाथ साफ कर दिया.

By Prashant Tiwari | November 3, 2024 7:02 PM
an image

सासाराम के नौहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार हो रही चोरी की घटनाओं में अचानक हुई वृद्धि से क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात भदारा पंचायत के शेखपुरा गांव के टीकर टोला निवासी राजेंद्र मेहता के घर भीषण चोरी की घटना हुई. घर के सदस्य संतोष मेहता ने बताया कि आधी रात के बाद घर के सभी सदस्य अपने अपने कमरे में सोये हुए थे, तभी चोर छत के रास्ते घर में घुस गये और घटना को अंजाम दिया.

घर में चल रही थी शादी की तैयारी

उन्होंने बताया कि घर में भाई की शादी की तैयारी चल रही थी. आगामी 25 नवंबर को शादी होनी है. शादी को लेकर जेवरात व कपड़े की खरीदारी की गयी थी. करीब साढ़े चार लाख के जेवरात, एक लाख 35 हजार नकद, 40 हजार की साड़ी-कपड़ा आदि सामान चोर ले गये.

गाय के रंभाने पर जगे घर के लोग

बताया कि चार बजे भोर में घर की महिला गाय के रंभाने पर जगी. अपने कमरे का दरवाजा खोल कर जब आंगन में निकली, तो देखा कि स्टोर घर का ताला टूटा हुआ है सामान बिखरा पड़ा है. घर के पीछे का दरवाजा का खुला पड़ा है. गहने-कपड़े से भरे अटैची-बक्सा गायब हैं. शोर कर घर के सभी सदस्य को जगाया. घर वालाें ने इसकी जानकारी दी. 

घर से  200 मीटर दूर मिली टूटी अटैची

काफी खोजबीन के बाद घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर ईख के खेत में टूटी अटैची, बक्सा और कुछ कपड़ा बिखरा पड़ा मिला. थानाध्यक्ष कलामुद्दीन ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है. सूचना के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Chhath: बिहार आने वाली ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, शौचालय में बैठकर आ रहे परदेसी

Exit mobile version