वीकेंड लॉकडाउन पर बिहार सरकार कर रही विचार, सीएमजी की बैठक में होगा अंतिम फैसला

जल्द ही क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी. सीएमजी की बैठक पर अब सबकी नजरें टिकी है. सीएमजी की बैठक के बाद वीकेंड लॉकडाउन का एलान किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 8:20 PM

पटना. बिहार में वीकेंड लॉकडाउन लग सकता है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार कोई बड़ा फैसला लेने पर विचार कर रही है. बिहार में हालात अब तक नियंत्रित हैं, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

हालात बेकाबू होने से पहले सरकार पुख्ता इंतजाम कर लेना चाहती है. जिस प्रकार से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह बेहद चिंताजनक हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई मंत्री और विधायक भी संक्रमित हो चुके हैं. लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है और अब तो मौत की सूचना भी आने लगी है.

ऐसे में अगले एक-दो दिनों में बिहार सरकार वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है. इसको लेकर आधिकारिक तौर पर तैयारी की जा रही है. जल्द ही क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी. सीएमजी की बैठक पर अब सबकी नजरें टिकी है. सीएमजी की बैठक के बाद वीकेंड लॉकडाउन का एलान किया जा सकता है.

बिहार में आज कुल 4737 नए कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 2566 नए मरीजों की पहचान हुई है. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 20938 हो गयी है. पटना में कोरोना से आज पांच लोगों की मौतें भी हुई है. पटना एम्स में 3, आईजीआईएमएस में एक और पीएमसीएच में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version