18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के जिन पंचायतों में भू-जल 40 फुट से नीचे, वहां चलेगी जल सुरक्षा योजना, जीवित किये जायेंगे कुआं आहर

राज्य में 8061 पंचायत हैं. इसमें 61 पंचायत ऐसे हैं, जहां भूजल का स्तर 50 फुट से नीचे है. इस कारण इन पंचायत में रह रहे लोगों को हर साल फरवरी से सितंबर तक पानी की दिक्कत होती है. राज्य सरकार ने इन पंचायतों के भू- जल स्तर को बेहतर करने के लिए अब जल सुरक्षा योजना चलाने का निर्णय लिया है.

प्रह्लाद कुमार, पटना. राज्य में 8061 पंचायत हैं. इसमें 61 पंचायत ऐसे हैं, जहां भूजल का स्तर 50 फुट से नीचे है. इस कारण इन पंचायत में रह रहे लोगों को हर साल फरवरी से सितंबर तक पानी की दिक्कत होती है. कुछ एक जगहों पर चापाकल भी फेल हो जा रहा है. राज्य सरकार ने इन पंचायतों के भू- जल स्तर को बेहतर करने के लिए अब जल सुरक्षा योजना चलाने का निर्णय लिया है.

कुएं, आहर को दोबारा से जीवित किया जायेगा

जल सुरक्षा योजना के तहत इन पंचायतों में सबसे पहले बारिश के पानी को स्टोर करने के बाद दोबारा से इसे धरती में वापस भेजने पर काम होगा. अगर जरूरत पड़ी, तो पानी स्टोर करने के लिए यहां पर्कुलेशन टैंक बनाया जायेगा, जहां पानी को स्टोर किया जा सके और पर्कुलेशन टैंक के माध्यम से पानी रिचार्ज हो सके. इन इलाकों के कुएं, आहर को दोबारा से जीवित किया जायेगा.

गांव के लोगों के साथ बठैेंगे अधिकारी

योजना के तहत गांव के लोगों के साथ अधिकारी बैठक कर जल सुरक्षापर काम करेंगे.इस में गांव के वैसे सभी स्रोत पर काम होगा, जहां से बारिश का पानीपंचायत से बाहर निकल कर जाता है. गांव में तालाब, कुएं, आहर, पोखर की संख्या जुटायी जायेगी, ताकि उन सभी को दुरुस्त किया जा सके.

चार हाइड्रो जियोलॉजिस्ट की होगी बहाली

पीएचइडी इस योजना में तकनीकी तरीके से काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए चार से अधिक हाइड्रो जियोलॉजिस्ट की बहाली संविदा पर करेगा. ताकि भू-जल की साइंटिफिक तरीके से पहचान हो सकें. पहले चारण में चार की बहाली होगी.

40 से 50 फुट वाली पंचायत

नालंदा 12, गया सात, नवादा 10, जहानाबाद पांच, अरवल दो, रोहतास तीन, कैमूर 16, मुंगेर एक, भागलपुर पूर्व में पांच यानी कुल 61 पंचायत शामिल है.

50 फुट वाली पंचायत

जहानाबाद एक, रोहतास एक, कैमूर चार, मुंगेर दो, भागलपुर पूर्व तीन यानी 11 पंचायत शामिल है.

नये साल में 350 योजनाएं की जायेंगी बेहतर

राज्य में चेकडैम, वीयर, तालाब, आहर पइन और नलकूपों की 350 योजनाओं को बेहतर करने का नये साल में काम शुरू होगा. पहले से स्थापित और बंदपड़ी योजनाओं के चयन की तैयारी लघु जल संसाधन विभाग कर रहा है. विभाग ने लघु सिंचाई योजनाअों की मरम्मत का निर्णय लिया है.

सिंचाई योजनाओं की पहचान की जा रही है

सूत्रों के अनुसार राज्य में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाने के लिए विभाग तैयारी कर रहा है. इसके तहत जनप्रतिनिधियों और कनीय अभियंताओं से मिले फीडबैक के आधार पर सिंचाई योजनाओं की पहचान की जा रही है. खराब राजकीय नलकूपों को ठीक करवाने के लिए विभाग पंचायतों को राशि जारी करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें