पटना से गया तक ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का एक गैंग सक्रिय है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब रेल पुलिस ने तीन महिलाओं समेत छह चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 46 हजार 600 रुपये, छह मोबाइल फोन, सोने की एक अंगूठी, एक घड़ी व एक मोबाइल चार्जर बरामद किया गया है. पकड़े गये चोरों में गोदावरी देवी, संतोषी देवी, चिकुल, गंगा सिंग, धर्मसिंग व चाच उर्फ आजाद कुमार शामिल हैं. ये सभी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के रहने वाले हैं.
रांची पटना जनशताब्दी में की थी चोरी
इस गिरोह ने 30 मई को गया जंक्शन पर गाड़ी संख्या 12366 रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से सफर कर रहे नवादा के प्रसाद बिगहा मेन रोड निवासी सैयद मनोवर इकबाल की पत्नी के पर्स से रुपये, मोबाइल फोन व सोने की अंगूठी की चोरी कर ली थी. इस संबंध में गया जीआरपी में केस दर्ज किया गया था.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ी गई
मामले की जानकारी होने के बाद रेल पुलिस ने स्टेशन व अन्य जगहों का सीसीटीवी फुटेज निकाला और जांच की तो महिला चोरों व उसके साथियों की संलिप्तता सामने आ गयी. इसके बाद उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया. इस पूरे गिरोह की सरगना गोदावरी देवी है, जो पटना से लेकर गया जंक्शन तक चोरी व चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिलवाती है.
Also Read: बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कई डकैतियों का शातिर पटना से गिरफ्तार, पहचान छिपा कर ले रखा था कमरा
गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ़्तारी के लिए प्रयास जारी
रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. इधर, पाटलिपुत्र रेल थाना में दो जून को दर्ज हुए मामले में अभियुक्त मो कमर को भी रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह पूर्णिया के अमौर का रहने वाला है.