चुनाव से पहले बंगाल-बिहार की सीमा पर आग्नेयास्त्र के साथ दो गिरफ्तार
West Bengal News: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बिहार और बंगाल की सीमा पर स्थित मालदा जिला से आग्नेयास्त्र के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मालदा जिला के हरिश्चंद्रपुर थाना की पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की.
मालदा : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बिहार और बंगाल की सीमा पर स्थित मालदा जिला से आग्नेयास्त्र के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मालदा जिला के हरिश्चंद्रपुर थाना की पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की.
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद बंगाल-बिहार सीमा इलाके में छापेमारी कर काफी मात्रा में आग्नेयास्त्र के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात बंगाल एवं बिहार के सीमावर्ती इलाके में स्थित घोड़ाघाट इलाके में छापेमारी की गयी.
इस दौरान आग्नेयास्त्र के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इनके नाम सद्दाम हुसैन (25) व मईदुल हक (22) हैं. ये दोनों कालियाचक थाना के धर्मपुर इलाके के रहने वाले हैं. दोनों को शनिवार को चांचल महकमा अदालत में पेश किया गया.
Also Read: Gold Smuggling Latest News: 2.16 करोड़ का सोना ले जा रही महिला को बीएसएफ ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के बंगाल एवं बिहार की सीमा पर स्थित घोराघाट में अभियान चलाकर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों संदिग्ध हालत में इधर-उधर घूम रहे थे. तलाशी के दौरान इनके पास से दो पाइपगन, दो रायफल व पांच राउंड कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि हथियारों के साथ गिरफ्तार इन लोगों का उद्देश्य क्या था. क्या इन हथियारों का इस्तेमाल बंगल विधानसभा चुनाव 2021 में होना था. ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह कालियाचक में एक अवैध हथियार फैक्ट्री का पता चला था. वहां से बिहार के बांका जिला के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
Also Read: Chit Fund Scam: पीसी सरकार जूनियर के घर पहुंची सीबीआइ, जानें क्या है पूरा मामला
Posted By : Mithilesh Jha