18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी चंपारण में बाइक की डिक्की तोड़ छह लाख ले भागे बदमाश, पुलिस कर रही जांच

पश्चिमी चंपारण के सिकरहना में ढाका प्रखंड कार्यालय परिसर से शुक्रवार को अपराधी जवाहरलाल साह की बाइक की डिक्की तोड़ छह लाख रुपये ले भागे. घटना दोपहर की बतायी जा रही है. जवाहरलाल ढाका परसा गांव के रहने वाले हैं.

पश्चिमी चंपारण के सिकरहना में ढाका प्रखंड कार्यालय परिसर से शुक्रवार को अपराधी जवाहरलाल साह की बाइक की डिक्की तोड़ छह लाख रुपये ले भागे. घटना दोपहर की बतायी जा रही है. जवाहरलाल ढाका परसा गांव के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि वह एसबीआइ से छह लाख रुपये निकाल डिक्की में रख अपने पुत्र अजय कुमार व सुमेश कुमार के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे. सुमेश को बाइक के पास खड़ा रहने को कह पुत्र अजय के साथ कागजात जमा करने कार्यालय के अंदर गये. इस बीच अपाची बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे. सुमेश को धक्का देकर गिरा दिया. उसके बाद डिक्की तोड़ छह लाख रुपये निकाल फरार हो गये.

सीसीटीवी देख रही पुलिस

सूचना मिलते ही ढाका पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. जवाहरलाल से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली. थानाध्यक्ष केएन शाफी ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द अपराधियों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बताते चलें कि घटनास्थल से कुछ कदम की दूरी पर अंचल एवं प्रखंड कार्यालय स्थित है. वहां अंचल गार्ड की प्रतिनियुक्ति है. कुछ ही दूरी पर एसडीओ एवं डीएसपी कार्यालय, कृषि भवन, एसडीओ आवास सहित आधा दर्जन सरकारी विभागों के कार्यालय है जहां लोगों का आना जाना लगा रहता है. इसके अलावा समीप में ही व्यवहार न्यायालय स्थित है,जहां सशस्त्र बलों की तैनाती है. बावजूद तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच से अपराधी बाइक की डिक्की तोड़ पैसा लूट ले गये. इस घटना से लोग हतप्रभ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें