Loading election data...

Bihar Politics : क्या है सैलरी घोटाला? जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने JDU MLC को भेजा है नोटिस 

Bihar Politics : तेजस्वी यादव की तरफ से नोटिस मिलने के बाद जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रविवार को कहा, उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में शायद पहली बार किसी को लीगल नोटिस दिया है.

By Prashant Tiwari | October 27, 2024 6:50 PM
an image

Bihar Politics : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार को  मानहानि का नोटिस भेजा है. दरअसल, नीरज कुमार ने तेजस्वी पर वेतन घोटाले का आरोप लगाया था. कहा था कि जब तेजस्वी विधायक और विपक्ष के नेता होते हैं तो उनकी आय कम हो जाती है. और जब वह सिर्फ विधायक होते हैं तो उनकी आय बढ़ जाती है. 

जनता की अदालत में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा- JDU

तेजस्वी यादव की तरफ से नोटिस मिलने के बाद जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रविवार को कहा,  उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में शायद पहली बार किसी को लीगल नोटिस दिया है. उन्होंने गलत नंबर डायल कर दिया है. अभी तो यह शुरुआत है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जल्द ही आपके द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस का जवाब दिया जाएग. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि आपके पास भी सारे दस्तावेज होंगे और मेरे पास भी हैं. जनता की अदालत में चलते हैं, वहां दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा. 

तेजस्वी यादव पर दर्ज है 11 मुकदमें- नीरज

नीरज कुमार ने चुनावी हलफनामे के आधार पर बताया कि तेजस्वी यादव पर 11 मुकदमे दर्ज हैं. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मेरे ऊपर कोई मुकदमा नहीं है. यहां के कई थाना में उन पर मुकदमा दर्ज है. बिहार के साथ ही साथ दिल्ली में भी उन पर मुकदमा है. तेजस्वी यादव और उनके परिवार की तरह मुझे मुझे कोर्ट का मुंह नहीं देखना पड़ा है. तेजस्वी यादव से मैं कहना चाहता हूं कि जो भी मैंने कहा है, उस पर कायम हूं. आपके द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस का जवाब जरूर दूंगा. स्वर्गीय सुशील मोदी तो लालू लीला लिखे थे, हम तो ठग ग्रंथ लिखने वाले हैं. 

तेजस्वी यादव ने भेजा है लीगल नोटिस

बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 26 अक्टूबर को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि उन्होंने जेडीयू नेता नीरज कुमार को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है. आठ पन्नों के इस कानूनी नोटिस में तेजस्वी यादव ने नीरज कुमार के आरोपों को पूरी तरह झूठा और निराधार बताया है. उन्होंने 10 दिन के अंदर मानहानि के मुआवजे के तौर पर 12 करोड़ 10 लाख रुपये की मांग की है.  नीरज कुमार ने तेजस्वी पर वेतन घोटाले का आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुए लालू यादव, शहाबुद्दीन के परिवार की कराई घर वापसी

Exit mobile version