टेलीग्राम, वॉट्सऐप पर पार्ट टाइम जॉब का आए ऑफर तो रहें सावधान, नौकरी का सपना दिखा खाता खाली कर रहे अपराधी

गर्दनीबाग के राहुल राज से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर चार लाख 25 हजार रुपये की ठगी की है. मामले की जानकारी तब हुई जब अज्ञात शख्स ने फोन उठाना बंद कर दिया और ब्लॉक हो गया. इस संबंध में पीड़ित गर्दनीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2023 12:22 AM

साइबर अपराधी आए दिन ठगी के नए नए तरीके ढूंढते रहते हैं. अपराधियों ने अब पार्ट टाइम जॉब का झांसा दे कर लोगों को ठगने का सिलसिला शुरू किया है. इसी क्रम में अब पटना के गर्दनीबाग के राहुल राज से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर चार लाख 25 हजार रुपये की ठगी की है. मामले की जानकारी तब हुई जब अज्ञात शख्स ने फोन उठाना बंद कर दिया और ब्लॉक हो गया. इस संबंध में पीड़ित गर्दनीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

व्हाट्सएप पर आया था मैसेज

पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि मेरे व्हाट्सएप पर मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि पार्ट टाइम जॉब चाहिए तो संपर्क करें. मुझे पार्ट टाइम जॉब की जरूरत थी, इसलिए संपर्क किया. इसके बाद शातिर ने सरकारी विभाग में अच्छी सैलरी पर पार्ट टाइम जॉब दिलाने का झांसा दिया, इसलिए मैंने पहली बार 65 हजार, दूसरी बार 85 हजार और तीसरी दो लाख 75 हजार रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया. बाद में पता चला कि यह तो साइबर ठग है. इसके बाद शातिर ने अपना नंबर बंद कर दिया.

टेलीग्राम पर भी किया था मैसेज, दिखाया लाखों रुपये कमाने का सपना

जानकारी के अनुसार शातिर ने राहुल के टेलीग्राम पर भी मैसेज किया था और पार्ट टाइम जॉब से महीने में लाखों रुपये कमाने का सपना दिखाया था. यही नहीं इसके अलावा उसने कई लोगों से बात भी कराया. पैसा मांगने के लिए उसके दिये गये कई सारे नंबरों पर कॉल किया, लेकिन सभी बंद बता रहा है.

Also Read: पटना में अपराधियों को स्नैचनिंग की ट्रेनिंग देता है सन्नी, पुलिस ने कई ठिकानों पर की छापेमारी
क्रेडिट कार्ड का डिटेल ले निकाल लिया एक लाख 53 हजार रुपये

साइबर ठगी के एक अन्य मामले में पटना हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के निवासी मनोज कुमार से साइबर शातिरों ने क्रेडिट कार्ड का डिटेल ले 1 लाख 53 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में पीड़ित मनोज ने हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि अज्ञात नंबर से एक कॉल आया और खुद को निजी बैंक कर्मी बताया. उसने बोला कि आपका 8500 रुपये का कैशबैक है. इसके बाद वह मेरे क्रेडिट कार्ड का डिटेल भी बताया. डिटेल की जानकारी देने पर मुझे यकीन हो गया और फिर क्रेडिट का डिटेल लेकर खाते से एक लाख 53 हजार रुपये की निकासी कर ली है.

Next Article

Exit mobile version