फाइल- 11- गेंहू का हुआ क्रॉप कटिंग, 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर फसल का हुआ उत्पादन

गेंहू का हुआ क्रॉप कटिंग, 30 क्विंटल प्रति

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 5:27 PM

12 अप्रैल- फोटो- 14- कटिंग कराते अधिकारी राजपुर. प्रखंड के नागपुर गांव में शुक्रवार को किसान महेंद्र सिंह के खेत में लगाए गए गेंहू का क्रॉप कटिंग किया गया. फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शशिभूषण पांडेय ने की.इसके निर्धारित मापदंड 10 मीटर लंबा एवं पांच मीटर चौड़े आयताकार क्षेत्रफल में फसल कटनी प्रयोग संपादित किया गया. यह एक वैज्ञानिक पद्धति है. जिसके आधार पर उपज एवं उत्पादन का अनुमान प्राप्त होता है.प्रयोगकर्ता के द्वारा फसल कटनी प्रयोग संपादन के पश्चात उपज लगभग 15 किलोग्राम प्राप्त हुआ. जिसके आधार पर लगभग 30 क्विंटल/हेक्टेयर का उपज अनुमानित है जो सामान्य से अच्छा है. इन्होंने अन्य किसानों को कहा कि सभी किसान जलवायु के अनुकूल खेती करें. जिससे आने वाले दिनों में अच्छी पैदावार के साथ किसान को भी इसका आर्थिक लाभ हो. उम्मीद है कि अन्य किसान भी नई पद्धति का प्रयोग करेंगे. इस दौरान सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी विकास कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version