हाजीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार को मिड डे मील में कीड़ा मिलने की शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास पहुंचे स्कूली बच्चों को प्रिंसिपल ने ऐसा जवाब दिया कि सभी हक्के-बक्के रह रह गए. प्रिंसिपल ने बच्चों से कहा कि कीड़ों में विटामिन मिलता है. इसलिए अगर मिड डे मील में कीड़ा मिले भी तो उसे चुपचाप खा लो. वहीं, जब कई बच्चों ने कीड़ायुक्त भोजन खाने से मना किया तो शिक्षक ने एक बच्चे को मारकर हाथ ही तोड़ दिया. इस घटना के बाद स्कूल में जमकर हंगामा शुरू हो गया.
यह पूरा मामला लालगंज के अततुल्लाहपुर के एक मीडिल स्कूल का है. बताया जा रहा है कि शनिवार को जब स्कूल के बच्चों को मिड डे मील परोसा गया था तो उसमें कीड़ा मिला. इसके बाद बच्चों ने किड़ायुक्त भोजन की शिकायत लेकर स्कूल के प्रिंसिपल मो. मिसवाउद्दीन के पास पहुंचे. बच्चों ने प्रिंसिपल से कीड़ायुक्त मध्यान भोजन दिखाया. बच्चों की शिकायत पर कार्रवाई करने की जगह प्रिंसिपल ने कुछ ऐसी दलील दे दी, जिसे सुनकर सभी बच्चे दंग रह गए. प्रिंसिपल ने कहा कि कीड़ों में विटामिन मिलता है, चुपचाप खा लो.
Also Read: नवादा में बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, गांजा मांगने को लेकर हुआ था विवाद, जांच में जुटी पुलिस
प्रिंसिपल कहने के बाद भी जब बच्चों ने खाना खाने से इनकार कर दिया तो प्रिंसिपल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसके बाद नाराज प्रिंसिपल ने बच्चों की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान प्रिंसिपल ने एक बच्चे को इतनी बूरी तरह से पीट दिया कि उसका एक हाथ टूट गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे के परिजन और ग्रामीण स्कूल पहुंच गये और जमकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद शिक्षा विभाग की टीम जांच के लिए स्कूल पहुंच गई. शिक्षा विभाग की टीम ने कहा कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.