12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur: एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी तो फटा कलेजा, पिता ने दी मुखाग्नि, आरोपी फरार

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के पताही में पानी निकासी को लेकर मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Muzaffarpur: छोटे झगड़े कब बड़े विवाद का रूप ले लेते है और इससे पूरा घर तबाह हो जाता है, इसका  ताजा उदाहरण मुजफ्फरपुर से सामने आया है. जहां पानी बहाने और नाला के विवाद में मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला भी कोई और नहीं बल्कि परिवार के लोग ही है. दरअसल, बुधवार शाम को मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और बाप-बेटे ने मिलकर बड़े भाई की पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया.  

घर में घुसकर मारी गोली 

जिले के भगवानपुर, खबड़ा, गोबरसही, मझौलिया से लेकर पताही तक का पंचायत क्षेत्र शहरी रूप ले चुका है. लेकिन जिला प्रशासन की अनदेखी की वजह से पानी निकासी की समस्या गहरी होती जा रही है. अधिकतर मोहल्लों में रोड के साथ नाले नहीं है, जिससे स्थिति यह हो गई कि कई मोहल्लों में नाली का पानी रोड पर बहाया जाता है. इस कारण से पड़ोसियों में झगड़े और मारपीट की घटना आम हो गई है. इसी कड़ी में पताही हरि में  मदन साह का परिवार रहता है. उन्हीं के बगल में उनके भाई का भी घर है, पानी निकासी के लिए नाली न होने की वजह से मदन शाह के घर का पानी सड़क पर आता है. इस बात से नाराज मदन साह के भाई और उसके बेटे ने घर में घुसकर मदन साह के पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया. 

एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी तो फटा कलेजा

घटना के वक्त मदन साह अपने बड़े बेटे के साथ रांची में थे. इस वजह से उनकी जान बच गई. सगे-संबंधियों से सूचना मिलने के बाद वह रात करीब तीन बजे रांची से घर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के भारी आक्रोश का पुलिस को सामना करना पड़ा. वहीं,  पोस्टमार्टम के बाद जब मां जानकी देवी और पुत्र रोहित कुमार की अर्थी उठी तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं. मदन साह ने पत्नी और पुत्र के शव को मुखाग्नि दी. 

आरोपी फरार

वहीं, इस पूरे मामले में  थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि घटना को लेकर परिजन के द्वारा आवेदन दिए जाने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. प्रारंभिक छानबीन में आरोपी चाचा-भतीजा का नाम सामने आया है. दोनों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है.  घटना के बाद से ही आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं. परिवार की महिलाएं भी घर से हट गई हैं. पुलिस लगातार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उसके सगे-संबंधियों के घर पर छापेमारी में जुटी है. दो संदिग्धों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार का इकलौता IPS अफसर, जिसने लालू यादव के नाक में कर दिया था दम, CM राबड़ी ने पद से हटाया तो छोड़ी नौकरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें