14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज में नहीं मिली सोने की चेन तो पति बना हैवान, शादी के 6 महीने बाद पत्नी को उतारा मौत के घाट

Bihar Crime News : एक नवविवाहित महिला को मायके वालों द्वारा सोने की चेन व अंगूठी दहेज के रुप में नहीं दिये जाने के कारण महाराष्ट्र में गला दबाकर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

साहोबिगहा पुरनकाबिगहा गांव के एक नवविवाहित महिला को मायके वालों द्वारा सोने की चेन व अंगूठी दहेज के रुप में नहीं दिये जाने के कारण महाराष्ट्र में गला दबाकर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में मृतका नवविवाहिता महिला के पिता थल्लुबिगहा गांव निवासी गुलशन यादव ने बताया कि मैं अपने पुत्री निशी कुमारी (20 वर्ष) की शादी हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार 23 अप्रैल 2024 को घोसी थाना क्षेत्र के साहोबिगहा पुरनकाबिगहा गांव निवासी महेश यादव के पुत्र गौरी शंकर से किया था.

महाराष्ट्र में की बेटी की हत्या

मृतका के पिता ने बताया कि शादी के समय अपने औकात के अनुसार उपहार भी दिया था लेकिन उसके पति द्वारा सोने की चेन एवं अंगूठी की मांग हमेशा करते रहा और गौरी शंकर ने अपने पिता को फोन कर मेरे पुत्री निशी कुमारी को अपने पिता के साथ महाराष्ट्र बुला लिया. गौरी शंकर महाराष्ट्र में निजी कंपनी में काम करता था. जब नवविवाहित महिला के मायके वालों द्वारा मांग पूरा नहीं किया गया, तो उसे हमेशा प्रताड़ित किया करता था और महाराष्ट्र में ही उसके पति द्वारा गला दबाकर हत्या कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : Bihar : जानिए बिहार के किस जिले में रहते हैं सबसे कम हिंदू

पत्नी की हत्या कर काम पर चला गया था आरोपी

बताया जाता है कि महाराष्ट्र में जिस मकान में रहता था. उस मकान के मालिक को हत्या का पता लगने पर इसकी सूचना महाराष्ट्र पुलिस को दिया गया. महाराष्ट्र पुलिस ने गौरी शंकर को निजी कंपनी में जाकर गिरफ्तार कर लिया और सारी बातों को जानकारी प्राप्त किया. जानकारी प्राप्त करने के बाद गौरी शंकर से पूछताछ के क्रम में मृतक महिला के भाई चंदन कुमार का मोबाइल नंबर बताया गया, तब महाराष्ट्र पुलिस ने चंदन कुमार के मोबाइल पर सूचना दिया गया कि आपकी बहन की हत्या कर दी गयी है.

इसे भी पढ़ें : दरभंगा पर मेहरबान नीतीश सरकार, एम्स के बाद शहर को मिलने जा रही मेट्रो की सौगात, ये रहेगा संभावित रूट

किया गया मृतका का अंतिम संस्कार

सूचना पाकर मृतक महिला के मायके वालों के यहां कोहराम मच गया. सूचना पाकर मृतक महिला के मायके वालों ने अपने सगे-संबंधियों के साथ किसी तरह महाराष्ट्र पहुंचे. मृतक महिला का पोस्टमार्टम महाराष्ट्र पुलिस द्वारा ही करा दिया गया है, फिर महिला के शव को मायके वालों द्वारा एंबुलेंस से शनिवार को गांव लाया गया. मृतका के शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक महिला के मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिर महिला के शव को साहोबिगहा पुरनकाबिगहा भेज दिया गया जहां उसे फल्गु नदी में दाह संस्कार कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : Bihar Land Survey : भूमि सर्वे में मुसीबत बन रहा धीमा इंटरनेट, लोगों को हो रही परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें