14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां हैं एडीजी, तुरंत बुलाइए…, जनता दरबार में हर शिकायत पर अफसरों को तलब करते दिखे नीतीश कुमार

पूर्णिया से आये आफताब आलम ने बताया कि पुलिस महकमा के सीसीटीएनएस योजना में ऑपरेटर के तौर पर उनकी बहाली हुई थी, परंतु टीसीएस से एग्रीमेंट समाप्त करके अब बेल्ट्रॉन से बहाली हो रही है. इस वजह से उनके जैसे दर्जनों लोग बेरोजगार हो गये हैं. इस पर सीएम ने सीसीटीएनएस को देखने वाले एडीजी कमल किशोर सिंह को तुरंत बुलवाने का आदेश दिया.

पटना. पूर्णिया से आये आफताब आलम ने बताया कि पुलिस महकमा के सीसीटीएनएस योजना में ऑपरेटर के तौर पर उनकी बहाली हुई थी, परंतु टीसीएस से एग्रीमेंट समाप्त करके अब बेल्ट्रॉन से बहाली हो रही है. इस वजह से उनके जैसे दर्जनों लोग बेरोजगार हो गये हैं. इस पर सीएम ने सीसीटीएनएस को देखने वाले एडीजी कमल किशोर सिंह को तुरंत बुलवाने का आदेश दिया. थोड़ी देर में एडीजी साहब हाजिर हुए. तब तक इस तरह की समस्या सुनाने वाले कई लोग आ गये, जिनमें रंजीत कुमार, मंटू कुमार समेत अन्य युवक शामिल थे. इन सभी को मामले का समाधान के लिए संबंधित एडीजी के पास भेज दिया गया.

आज तक सिर्फ कागज पर चल रहा उप स्वास्थ्य केंद्र

सुपौल जिले की राघोपुर पंचायत से आये एक व्यक्ति ने बताया कि आज तक उनके यहां सिर्फ कागज में ही उप स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है. यहां 18 साल से एक ही प्रभारी तैनात हैं. अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी कागज पर ही तैनात हैं. उसने कहा कि मैं 2018 से इस मामले को लेकर कई स्थानों पर शिकायत कर चुका हूं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

इस पर मुख्यमंत्री ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि यह कैसे संभव है, अब भी ऐसा है. अगर ऐसा है, तो यह मामला गंभीर है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को फोन लगाकर निर्देश दिया कि इस तरह के मामले की समुचित जांच करें और पूरी स्थिति की जानकारी दें. जो दोषी हैं, उन पर उचित कार्रवाई करें. खगड़िया से आयी बुजुर्ग महिला शांति बिंद ने फरियाद लगायी कि 15 मई को उसके गांव के कुछ दबंगों ने उसे खूब पीटा और जमीन पर कब्जा कर लिया.

अपने सिर के जख्मों को दिखाते हुए कहा कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, यह तो कमाल है कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. तुरंत डीजीपी को बुलाया और कहा कि आप इन्हें तुरंत अपने साथ ले जाएं और दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दें.

मामले में कोताही नहीं होनी चाहिए. मधुबनी के लखनौर प्रखंड से आये अमित ने बताया कि उनके पड़ोस में चार अनाथ बच्चे रहते हैं, जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. वे जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों को इसकी कई बार जानकारी दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस पर सीएम ने समाज कल्याण विभाग को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया.

कंपनी नहीं लौटा रही पैसे

बड़ी संख्या में लोग इस बात की शिकायत लेकर भी पहुंचे हुए थे कि मैच्योरिटी के बाद भी सहारा इंडिया कंपनी उनके पैसे नहीं लौटा रही है. कंपनी फिर से फिक्स करने का दबाव लोगों पर डाल रही है. कुछ लोगों ने बताया कि वे डेढ़ साल से दौड़ रहे हैं.

सर! मुझे ब्लैक फंगस है

सुनवाई के दौरान एक युवक ने बताया कि उसे ब्लैक फंगस है .गरीब होने के कारण इलाज नहीं हो रहा है. इस पर सीएम थोड़े भौचक्क हो गये और स्वास्थ्य महकमा के अपर मुख्य सचिव को तुरंत फोन लगाकर कहा कि इस युवक के समुचित इलाज की तुरंत व्यवस्था करें.

बेरोजगारी भत्ता कर लें वापस, एससीसी दिला दें

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (एससीसी) से जुड़ी समस्याओं को लेकर छात्र और उनके अभिभावक पहुंचे हुए थे. बोधगया से आयी बीपीएल परिवार की एक लड़की ने कहा कि जानकारी नहीं होने के कारण दो महीने से बेरोजगारी भत्ता ले रही है. परंतु अब इसे वापस करके एससीसी से लोन लेकर पढ़ना चाहती है.

बोधगया आइटीआइ में उसका एडमिशन हो गया है और वह आगे पढ़ना चाहती है. अपनी स्थिति बताते हुए वह रोने लगी. इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि इस मामले को तुरंत देखें और यथासंभव समाधान करें.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें