Loading election data...

चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए बिहार के नेता, बनाया प्रचार का हथियार, जानें किसके हैं कितने फॉलोअर्स

लोकसभा चुनाव में इस बार सभी पार्टियां ने प्रचार के लिए सोशल मीडिया को अपना हथियार बना लिया है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स का इस्तेमाल कर पार्टियां अपनी ब्रांडिंग कर रही हैं. राज्य के सभी नेता भी एक्टिव हैं. जानिए बिहार के किस नेता के कितने फॉलोवर्स हैं...

By Anand Shekhar | March 20, 2024 7:19 PM

आधुनिकता के इस दौर में सोशल मीडिया ने बिहार समेत देश की राजनीति को काफी प्रभावित किया है, खासकर पिछले दस सालों में. पहले की तरह अब नेता गांव की पगडंडियों से लेकर शहर की सड़कों तक भटकने के बजाय घर बैठे ही अपनी और अपनी पार्टी की ब्रांडिंग कर रहे हैं. अधिकतर नेता अपनी हर छोटी-बड़ी बातों को सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए आज सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया सिर्फ लाइक-कमेंट और शेयर तक ही सीमित नहीं रह गया है. यह वोट प्राप्त करने में भी काम आ रहा है. बिहार में लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां और उनके प्रमुख नेता फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स(ट्विटर) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहते हैं.

सोशल मीडिया इन्फल्यूएंसर्स का सहारा ले रहीं राजनीतिक पार्टियां

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही सभी दल चुनाव प्रचार की रणनीति बनाने में लग गये थे. चुनाव की तारीखों का एलान होते ही चुनाव प्रचार की गति भी धीरे-धीरे पकड़ने लगी है. ऐसे तो सभी राजनीतिक दल जनसभा से लेकर कई तरह से प्रचार प्रसार करेंगे, लेकिन इस बार तय है कि सोशल मीडिया बड़े माध्यम के रूप में प्रचार में इस्तेमाल किया जायेगा. राजनीतिक दल वोटर्स के मनोविज्ञान पर असर डालने के लिए व्हाट्स एप, इंस्टाग्राम, एक्स, फेसबुक के साथ ही सोशल मीडिया ”इन्फ्लूएंसर्स” का भी सहारा ले रहे हैं. बिहार में भी सोशल मीडिया का खासा असर देखने को मिलेगा.

सोशल मीडिया एक्स पर हैं किसके कितने फॉलोअर्स

  • बिहार के प्रमुख नेताओं के ट्विटर अकाउंट की, तो इसमें सबसे आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आते हैं. जिनके 85 लाख फॉलोअर्स है.
  • राजद प्रमुख लालू प्रसाद के एक्स पर 63 लाख फॉलोअर्स हैं.
  • पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 50 लाख फॉलोअर्स है.
  • उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के 83.9 हजार फॉलोअर्स हैं.
  • उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के 1.30 लाख फॉलोअर्स हैं.
  • भाजपा के वरीय नेता सांसद सुशील मोदी के 22.2 लाख फॉलोअर्स हैं.
  • शाहनवाज हुसैन के 19 लाख फॉलोअर्स हैं.
  • भाजपा के लोकसभा सांसद गिरिराज सिंह के 18 लाख फॉलोअर्स हैं.
  • तेज प्रताप यादव के 16 लाख फॉलोअर्स हैं.
  • चिराग पासवान के 8.48 लाख फॉलोअर्स है.
  • जदयू सांसद संजय झा के 1.13 लाख फॉलोअर्स हैं.
  • मंत्री अशोक चौधरी के 1.75 लाख फॉलोअर्स हैं.
  • राजद सांसद मनोज झा के 5.47 लाख फॉलोअर्स हैं.

फेसबुक पर क्या है स्थिति

  • फेसबुक पर फॉलोअर्स के मामले में सबसे आगे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सबसे आगे है, जिनके फॉलोअर्स करीब 26 लाख हैं.
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 लाख फॉलोअर्स है.
  • राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 13 लाख फॉलोअर्स है.
  • भाजपा के वरीय नेता सुशील मोदी के 12 लाख फॉलोअर्स है.
  • शाहनवाज हुसैन 7 लाख 61 हजार फॉलोअर्स हैं.
  • लोजपा (रा) के प्रमुख चिराग पासवान के सात लाख 45 हजार फॉलोअर्स हैं
  • तेज प्रताप यादव के करीब छह लाख फॉलोअर्स है.
  • भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के भी 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है.

इंस्टाग्राम पर किसके कितने फॉलोअर्स

  • इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो इसमें सबसे आगे तेजस्वी यादव हैं. उनके इंस्टाग्राम पेज पर 5 लाख 55 हजार फॉलोअर्स हैं. तेजस्वी यादव ऑफिसियल नाम के अकाउंट पर उनके दो लाख फॉलोअर्स हैं.
  • तेज प्रताप यादव के 5 लाख 33 हजार फॉलोअर्स हैं.
  • शाहनवाज हुसैन के 1 लाख 51 हजार फॉलोअर्स हैं.
  • चिराग पासवान के पांच लाख 34 हजार फॉलोअर्स हैं.
  • लालू यादव के 74 हजार फॉलोअर्स हैं.
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 59 हजार 500 फॉलोअर्स हैं.
  • गिरिराज सिंह के करीब 30 हजार फॉलोअर्स हैं.

सभी पार्टियों के वार रूम तैयार, बड़ी-बड़ी टीमें कर रही काम

एनडीए और महागठबंधन में चुनाव प्रचार के लिए बड़ी-बड़ी टीमें काम कर रही हैं. खास कर भाजपा, जदयू और राजद के वार रूम एक्टिव हो चुके हैं. सभी दल वोटरों को रिझाने और मनोविज्ञान पर असर डालने के लिए व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं.

कौन कितना सक्रिय

जदयू में नीतीश कुमार, अशोक चौधरी, संजय झा, ललन सिंह सोशल मीडिया सक्रिय रहते हैं. इस बाद जदयू इसी प्लेटफॉर्म को प्रचार में बड़ा माध्यम बनाने वाला है. भाजपा के सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी के बिहार ही नहीं देश और दुनियाभर में करोड़ों फॉलोवर्स हैं. उनके अलावा बिहार में सुशील मोदी, विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वहीं, राजद में तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के मामले में काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं. उनकी पार्टी के मनोज झा भी अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर आते हैं.

Also Read : लोकसभा चुनाव में पहले और दूसरे नंबर के प्रत्याशियों की जेब से खर्च होंगे करीब 76 करोड़ रुपये

Also Read: बिहार में इस बार 40% होंगे नये चेहरे, कम उम्र के उम्मीदवार को मौका देंगी सभी पार्टियां

Next Article

Exit mobile version