15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस की छत पर नाचने के दौरान तार से सटा युवक, करेंट की चपेट में आयी बरातियों से भरी बस, आधा दर्जन झुलसे

Bihar News: बस नगर के मलपुरवा के एकनमरा सड़क से रात्रि में गुजर रही थी. बस की छत पर सवार एक बराती बैंड बाजा की आवाज पर नाचने लगा. इसी दौरान विद्युत हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया.

पूर्वी चंपारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सेमरा रेलवे स्टेशन के समीप बेलवा गांव से बगहा आ रही बरातियों से भरी बस की छत पर सवार बराती हाइटेंशन तार की चपेट में आ गये. देखते ही देखते आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गये. लोगों के शोरगुल के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. राजीव अम्बष्ट ने झुलसे लोगों का प्राथमिक उपचार किया.

बगहा नगर के मलपुरवा एकनमरा सड़क पर हुई घटना

एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया. चिकित्सक ने बताया कि रेफर युवक की पहचान मोतिहारी थाना के बेलवा गांव निवासी मो. सलमान के रूप में की गयी है. वहीं अन्य झुलसे लोगों में मो. अरबाज, मो. मनान, युवराज शर्मा व साबिर अंसारी शामिल हैं. सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. उनकी स्थिति सामान्य है. बता दें कि नगर के बनकटवा गांव निवासी मो. निजाम की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए मोतिहारी जिले के सेमरा स्टेशन के समीप बेलवा गांव के अब्दुल सैफी के घर से बरात आ रही थी. इसमें बरातियों से भरी एक बस भी बगहा आ रही थी.

Also Read: मुजफ्फरपुर में सात घंटे तक दर्द से तड़पती रही प्रसूता, डॉक्टर रहे नदारद तो नर्स ने नहीं ली भर्ती
एक को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल किया गया रेफर

कुछ बराती बस की छत पर सवार थे. बस नगर के मलपुरवा के एकनमरा सड़क से रात्रि में गुजर रही थी. सड़क के किनारे लाइट के लिए लगा विद्युत पोल का तार सड़क के काफी नीचे आ गया था. बस की छत पर सवार एक बराती बैंड बाजा की आवाज पर नाचने लगा. इसी दौरान विद्युत हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. देखते ही देखते करीब पांच लोग भी चपेट में आने से झुलस गये. एक को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें