बिहार: पटना में कृष्णा घाट पर नहाने के दौरान बड़ा हादसा, यूपी से आए तीन युवक डूबे, SDRF ने एक को बचाया
बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हुआ है. गंगा नदी में नहाने दौरान दो युवक डूब गए हैं. बताया जा रहा है कि गंगा नदी में पांच युवका नहाने के लिए गए थे. ये सभी युवक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे.
बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हुआ है. गंगा नदी में नहाने दौरान दो युवक डूब गए हैं. बताया जा रहा है कि गंगा नदी में पांच युवका नहाने के लिए गए थे. ये सभी युवक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे. इसमें से तीन युवक गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए. घटना की जानकारी तुरंत पीरबहोर थाना और एसडीआरएफ टीम को दी गयी. इसके साथ ही, स्थानीय नाविकों ने भी तुंरत खोज अभियान शुरू कर दिया. उनकी मदद से एक युवक को तुरंत खोज लिया गया. युवकों के मित्रों ने बताया कि डूबे छात्रों का नाम समर प्रताप और मोहन वर्मा है.
यूपीएससी की तैयारी करते हैं छात्र
छात्रों ने बताया कि वो सभी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं. वो पटना में यूपीएससी की तैयारी करते हैं. गर्मी के कारण उन्होंने प्लान बनाया कि आज गंगा नदी में स्नान किया जाए. नहाने के दौरान दो लोग अचानक गहरे पानी में चले गए. इसके कारण हादसा हुआ. घटना स्थल पर पीरबहोर थाना की पुलिस पहुंच गयी है. एसडीआरएफ की टीम डूबे युवको की तलाश में जुटी है. घटना स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंच गए हैं. स्थानीय पुलिस ने बताया कि गंगा में नहाने के दौरान तीन लोग डूबे थे. इसमें से एक को बचा लिया गया है. अन्य दो लोगों की तलाश की जा रही है.
Also Read: Bihar: बांका में हाइवा ने मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तीन लोगों को कुचला, दो बुजुर्ग की मौत, एक की हालत गंभीर
SDRF की कर रही है तलाश: पुलिस
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना प्रभारी ने बताया कि सभी छात्र उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं और पटना के कदमकुआं स्थित एक गेस्ट हाउस में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गंगा नदी में लापता छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. SDRF की टीम युवकों की तलाश कर ही है. इसमें स्थानीय नाविक भी मदद कर रहे हैं.