मुजफ्फरपुर के कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेड़ियाही गांव में रविवार को बालू अनलोड करने के दौरान एक हाइवा बिजली के हाईटेंशन तार 11 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया. इससे हाइवा में करेंट दौड़ गया. करेंट से हाइवा में आग लग गयी. हाइवा धूं-धूं कर जलने लगी. इस घटना में हाइवा का चालक जिंदा जल गया. उसकी तड़प-तड़प कर मौके पर ही मौत हो गयी. गाड़ी से उठी आग की लपट से मिथिलेश महतो, अखिलेश महतो और संतोष महतो के घर भी जल गये. लोगों ने घटना की जानकारी कथैया पुलिस को
थानाध्यक्ष राजपत कुमार, अंचल अधिकारी अरविंद कुमार अजीत दमकल के साथ मौके पहुंचे. आनन-फानन में बिजली की आपूर्ति बंद करायी गयी. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने आग पर काबू पाया. मृतक चालक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के नरगी जीवनाथ निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आसपास के तीन घरों में भी आग लग गयी. शव पूरी तरह जल गया है. पंकज कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहां निवासी मोहम्मद तैयब उर्फ गुड्डू का हाइवा चलाता था. थानाध्यक्ष राजपत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. हाइवा को जब्त कर लिया गया है.
मोतीपुर. रामपुर भेड़ियाही गांव में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से चालक पंकज की मौके पर ही मौत हो गयी. उसने जान बचाने की काफी कोशिश की. लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. तार की चपेट में आते ही करेंट दौड़ गया था. जिससे वह केबिन में ही फंस गया. वह निकल नहीं पाया, इसी बीच हाइवा में आग भी लग गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नहर बांध सड़क किनारे अखिलेश महतो, मिथलेश महतो व संतोष महतो तीनों भाईयों का निर्माणधीन मकान है. मकान निर्माण के लिए इनलोगों ने कथैया के कल्याणी पुल के समीप से बालू खरीदा था.
Also Read: बिहार के सभी जिलों में मिलेगी हर तरह की हेल्थ सुविधाएं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान
चालक बालू से भरा हाइवा लेकर रामपुर भेड़ियाही गांव पहुंचा. जहां बालू गिराना था, वह स्थल उप वितरणी के बांध के ठीक नीचे है. बांध के किनारे से होकर बिजली का हाइटेंशन 11 हजार वाल्ट का तार है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक हाइवा को नीचे से नहीं लाकर बांध के ऊपर से ले गया. फिर बालू गिराने के लिए हाइड्रोलिक को चालक ने ऊपर उठाया. इसी दौरान हाइवा का डाला बिजली के हाइटेंशन तार से छू गया. इससे गाड़ी में करेंट का आ गया. गाड़ी में तुरंत आग लग गयी. अंदर बैठा चालक गाड़ी से निकल भी नहीं पाया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.