बिहार में Black Fungus के बाद व्हाइट फंगस ने बढ़ाई हेल्थ विभाग की टेंशन, पटना में मिले चार मरीज, जानें इसका क्या है लक्षण

white fungus symptoms and medicine:बिहार में ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस ने हेल्थ विभाग की टेंशन बढ़ा दी है. राज्य की राजधानी पटना में व्हाइट फंगस के चार केस मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि व्हाइट फंगस का कहर ब्लैक के मुकाबले काफी अधिक है. बताते चलें कि कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच देश में ब्लैक फंगस पिछले कई दिनों से कहर बरपा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2021 12:49 PM

बिहार में ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस ने हेल्थ विभाग की टेंशन बढ़ा दी है. राज्य की राजधानी पटना में व्हाइट फंगस के चार केस मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि व्हाइट फंगस का कहर ब्लैक के मुकाबले काफी अधिक है. बताते चलें कि कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच देश में ब्लैक फंगस पिछले कई दिनों से कहर बरपा रही है.

जानकारी के मुताबिक पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में व्हाइट फंगस के चार नए केस मिले हैं. पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड प्रो. एस.एन सिन्हा ने मीडिया को बताया कि हमारे यहां चार मरीज आएं, जिनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव था, लेकिन हालत लगातार खराब होते जा रही थी. जब हमने टेस्ट किया तो, उनमें व्हाइट फंगस का लक्षण दिखा.

क्या है लक्षण

प्रो एस.एन सिन्हा की मानें तो व्हाइट फंगस के मरीजों में कोरोना और ब्लैक फंगस जैसे लक्षण ही अमूमन होते हैं. कई बार आरटीपीसीआर कराने पर इसका पता नहीं लग पाता है. व्हाइट फंगस के मरीज का फेफड़ा बहुत तेजी से संक्रमण का शिकार होता है. इसके साथ ही जिन मरीजों में व्हाइट फंगस का लक्षण होता है, उनके शरीर के दूसरे अंग जैसे नाखून, स्किन, पेट, किडनी, ब्रेन, प्राइवेट पार्ट्स और मुंह के अंदर भी संक्रमण तेजी से फैलता है. बिहार में व्हाइट फंगस के मिले चार मरीज तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।


बचाव के क्या हैं उपाय

व्हाइट फंगस बीमारी अमूमन कोरोना पीड़ित डायबिटीज मरीज को ही होता है. कोरोना के दौरान अधिक एस्ट्रॉयड लेने पर भी व्हाइट फंगस अटैक कर सकता है. व्हाइट फंगस के बारे में जानकारी के लिए तुरंत मरीज को बलगम कल्चर की जांच करानी चाहिए. वहीं मरीज रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर से संपर्क शुरू कर दें.

पटना में कोरोना का कहर

राजधानी पटना में कोरोना का कहर जारी है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 1250 नए केस मिले हैं. वहीं ब्लैक फंगस के भी तकरीबन 20 मामले पटना में मिले हैं. इधर, ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए पटना एम्स में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है.

Also Read: Black Fungus: क्यों इतना खतरनाक है ब्लैक फंगस, जानें इसके लक्षण व बचाव के उपाय, कैसे कोरोना मरीजों पर कर रहा अटैक, जानें सबकुछ एक्सपर्ट से

Posted By: Avinsh Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version