Padmashree Award: कौन हैं भीम सिंह भावेश जिन्हें मिला पद्मश्री पुरस्कार, पीएम मोदी भी इनके काम की कर चुके हैं तारीफ

Padmashree Award : बिहार के भीम सिंह भावेश को जब गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का निमंत्रण मिला तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. आइये जानते हैं पीएम मोदी ने उनके किस काम की तारीफ की थी.

By Paritosh Shahi | January 26, 2025 5:10 PM

Padmashree Award : बिहार के पत्रकार भीम सिंह भावेश ने अपने सामाजिक कार्यों से बिहार का मान बढ़ा दिया है. आरा के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी डॉ.भीम सिंह भावेश को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा कर दी गई है. आरा के दैनिक अखबार के पत्रकार भीम सिंह भावेश के लिए ये अहम उपलब्धि है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में गणमान्य व्यक्ति के रूप में शामिल होने का निमंत्रण मिला तो विश्वास नहीं कर पाए.

पीएम मोदी का जताया आभार

भीम सिंह भावेश ने बताया कि फोन के माध्यम से कई लोगों ने पद्मश्री पुरस्कार की जानकारी दी. उसके बाद शाम में मुझे गृह मंत्रालय के द्वारा जानकारी दी गई कि पद्म श्री पुरस्कार के लिए आपके नाम की घोषणा हुई है. ये अत्यंत हर्ष का विषय है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताता हूं. उन्होंने मेरे छोटे से प्रयास को इतने बड़े मुकाम तक लाया. मुसहर समाज के लिए हम काम करते थे आगे भी करते रहेंगे. मैंने नहीं सोचा था कि सरकार के द्वारा इतना बड़ा पुरस्कार हमें मिलेगा. जब पद्मश्री मिलने की जानकारी मिली तो हमें विश्वास नहीं हुआ.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Pm modi man ki baat

PM Modi ने मन की बात में किया था भीम सिंह भावेश के कामों का जिक्र

भीम सिंह का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में कर चुके हैं. पीएम ने 110 वें एपिसोड में भीम सिंह भावेश की विशेष चर्चा करते हुए कहा था कि बिहार के भोजपुर में भीम सिंह भावेश ने अपने क्षेत्र के मुसहर जाति के लोगों के लिए बहुत काम किया है. भीम सिंह भावेश अब तक मुसहर जाति के आठ हजार बच्चों का दाखिला स्कूल में करा चुके हैं और एक बड़ी लाइब्रेरी भी बनवाई है. इनके स्थापित पुस्तकालय के माध्यम से अब तक सवा सौ से अधिक बच्चे एनएमएमएस (राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति) का वजीफा पा रहे हैं. इनके प्रयास से ही करीब सौ अनाथ बच्चे-बच्चियों को परवरिश का लाभ भी मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें: Video: JDU MLA गोपाल मंडल ने कुर्सी पर बैठने को लेकर किया बवाल, SDPO को करना पड़ा मामले को शांत

Next Article

Exit mobile version