बिहार के गृह सचिव एस. सिद्धार्थ कौन हैं? चुनाव आयोग ने हटाया! अपने इस अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहते हैं..

बिहार के गृह सचिव एस सिद्धार्थ को जानिए.. जिन्हें चुनाव आयोग ने हटाने का आदेश दिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 18, 2024 4:38 PM
an image

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है और आचार संहिता पूरे देश में लागू कर दी गयी है. वहीं इस बीच बिहार के एक IAS अधिकारी की चर्चा तब तेज हो गयी है जब भारत निर्वाचन आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिवों को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया. इनमें बिहार के भी गृह सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ का भी नाम है. चुनाव आयोग के इस फरमान के बाद एकबार फिर से एस सिद्धार्थ सुर्खियों में हैं. बता दें कि एस सिद्धार्थ बिहार के एक ऐसे आइएएस अधिकारी हैं जो पद से तो बेहद पावरफुल हैं लेकिन उनकी सादगी ऐसी कि आम आदमी भी उनके कद को नहीं भांप सके.

जानिए कौन हैं गृह सचिव एस सिद्धार्थ

डॉ. एस सिद्धार्थ 1991 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में एस सिद्धार्थ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव हैं और गृह सचिव की भी भूमिका में हैं. उन्होंने IIT दिल्ली से बीटेक और पीएचडी व IIM अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की है. एस सिद्धार्थ मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद और भोजपुर आदि जिलों के डीएम भी रहे. उनकी पहचान तेज तर्रार आइएएस अधिकारी के रूप में होती है. बिहार सरकार के अधीन अलग-अलग विभागों में उन्होंने प्रमुख पदों को संभाला है और अब सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी हैं.

जब सड़क किनारे बाल कटवाते दिखे

एस.सिद्धार्थ अपनी सादगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. हाल में ही सड़क किनारे बैठकर काम करने वाले एक नाई से उन्हें बाल कटिंग करवाते पाया गया. बाल बना रहे नाई को भी ये भनक नहीं लगी कि उसकी कुर्सी पर बैठा व्यक्ति बिहार सरकार की बेहद पावरफुल कुर्सी पर बैठने वाला आइएएस एस सिद्धार्थ है. राह चल रहे एक व्यक्ति ने उन्हें पहचान लिया और चुपके से एक तस्वीर लेकर सोशल मीडिया के जरिए सबके बीच ले आया.

बिहार के गृह सचिव एस. सिद्धार्थ कौन हैं? चुनाव आयोग ने हटाया! अपने इस अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहते हैं.. 5

सड़क किनारे बैठकर चाय और नाश्ता करते दिखे..

ये कोई पहली बार नहीं है जब गृह सचिव की सादगी सामने आयी हो. एस सिद्धार्थ की ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. कभी सड़क किनारे जमीन पर बैठकर आम लोगों की तरह चाय पीते उन्हें देखा गया तो कभी ठेले पर नाश्ता बनाकर बेचने वाले के पास वो पहुंच गए और आम लोगों की तरह खड़े होकर नाश्ता किया. वहीं ठेले वाले के बर्तन से पानी लेकर पीते उनकी तस्वीर भी सामने आयी.

आम लोगों की तरह सब्जी खरीदने निकलते हैं ..

एस सिद्धार्थ कई बार सब्जी मंडी में भी देखे जा चुके हैं. आम लोगों की तरह ही हाथ में थैला थामे एस सिद्धार्थ सब्जी खरीदते पाए गए हैं. बिना किसी सिक्यूरिटी के ही वो निकलते हैं और आराम से आम जनों की तरह जीवन जीकर वो वापस लौट आते हैं. अधिकतर लोग उन्हें नहीं पहचान पाते लेकिन कुछ लोग जब उन्हें पहचान जाते हैं तो उस समय तस्वीर लेकर उसे सोशल मीडिया पर साझा करते हैं. ये तस्वीरें आए दिन वायरल होती है.

विमान उड़ाने के शौकीन हैं एस सिद्धार्थ..

आइएएस एस सिद्धार्थ प्लेन उडाने के भी शौकीन हैं. उन्होंने बकायदा इसकी ट्रेनिंग ली है. पिछले साल एक तस्वीर उन्होंने शेयर की थी और अपना अनुभव साझा किया था. उन्होंने बताया कि वो पहली बार अकेले ही प्लेन उड़ाने निकले. अपनी बचपन की यादें और अपने सपने का जिक्र उन्होंने तब किया था.

Exit mobile version