Loading election data...

खुद हार गए थे Bihar Chunav 2020, अब बिहार में JDU की नैय्या लगाएंगे पार ! जानिए Nitish Kumar के नए सेनापति उमेश कुशवाहा के बारे में..

umesh kushwaha bihar, nitish kumar party jdu : नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए पूर्व विधायक उमेश कुशवाहा को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. उमेश कुशवाहा बिहार के पूर्व विधायक रह चुके हैं. हालांकि 2020 के चुनाव में उमेश कुशावाहा अपने सीटिंग सीट से हार गए थे, लेकिन दो महीने के भीतर ही जदयू ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंप दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2021 8:11 PM
an image

Bihar news : नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए पूर्व विधायक उमेश कुशवाहा को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. उमेश कुशवाहा बिहार के पूर्व विधायक रह चुके हैं. हालांकि 2020 के चुनाव में उमेश कुशावाहा अपने सीटिंग सीट से हार गए थे, लेकिन दो महीने के भीतर ही जदयू (JDU) ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंप दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी में आज उमेश कुशवाहा (Umesh kushwaha) के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. उमेश कुशवाहा को आज सुबह ही सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर बुलाया था, जिसके बाद बिहार की राजनीति में अटकलों का दौर शुरू हो गया था. वहीं नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar), राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) और निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वहन करेंगे. सरकार के विकास कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचायेंगे

लव और कुश समीकरण को मजबूत करने की तैयारी- उमेश कुशवाहा को अध्यक्ष बनाने के पीछे जेडीयू (JDU) की बड़ी रणनीति सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जदयू अपने पुराने वोट बैंक लव कुश को मजबूत करने की तैयारी में है. ऐसे में जेडीयू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कुर्मी और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कुशवाहा जाति के लोगों को पदभार सौंपा है.

हार गए थे विधानसभा चुनाव- उमेश कुशवाहा 2020 के विधानसभा चुनाव में लोजपा उम्मीदवार की वजह से महनार सीट से चुनाव हार गए थे. उमेश कुशवाहा को राजद उम्मीदवार ने करीब सात हजार वोटों से हराया था. कुशवाहा को वैशाली की स्थानीय राजनीति में जूझारू नेता के रूप मेंं जाना जाता है.

इधर, सूत्रों के मुताबिक बिहार जेडीयू को मंत्री रहे मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद से ही राज्य में एक कुशवाहा चेहरे की तलाश थी. इसी वजह से पार्टी ने कुशवाहा बिरादरी से आने वाले उमेश कुशवाहा को अध्यक्ष बनाया है.

Also Read: Bihar Weather Update : Makar Sankranti से पहले बिहार के इन जिलों में पड़ सकती है कनकनी वाली ठंड, जानें आज का मौसम…

Posted by : Avinish kumar mishra

Exit mobile version