अजीत, फुलवारीशरीफ. राजधानी पटना में एक तरफ कई जिलों में शराब पीने वालों की हो रहे मौत को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब पीने, बनाने वालों को और शराब के धंधे से जुड़े हर तरह के लोगों पर कठोर कार्रवाई करने का लगातार निर्देश दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जिन्हें मुख्यमंत्री के आदेश पर कार्रवाई करनी है.
जिन्हें शराब माफियाओं की खबर लेनी है, वही शराब माफिया के साथ मिलकर नशे में धुत पाये जा रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना के संपतचक का है. जहां गोपालपुर थाना अंतर्गत सोना गोपालपुर एवं बैरिया के चौकीदार शराब अधिनियम की धज्जियां उड़ाते हुए नशे में धुत्त नजर आये.
गोपालपुर थाने के अध्यक्ष अभिषेक रंजन के पास जब चौकीदार के नशे में होने की सूचना पहुंची तो उन्होंने खुद इसकी पड़ताल शुरू कर दी. उन्होंने पाया कि दोनों नशे में हैं. उन्होंने दोनों चौकीदारों मनोज पासवान और विनय पासवान को थाने पर हाजिरी लगाने का निर्देश दिया.
नशे की हालत में ही दोनों चौकीदार थाने पहुंचे. इसके बाद थानेदार अभिषेक रंजन ने दोनों का मेडिकल कराया. थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि दोनों चौकीदारों का मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है.
दोनों चौकीदारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आला अधिकारियों से इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की सिफारिश भी वो करेंगे.
Posted by Ashish Jha