ठंड से कांप रहा पूरा भोजपुर, कनकनी से बचने के लिए घरों में दुबके रहे लोग, जानें 10 दिनों के तापमान का हाल
सामान्य दिनों की अपेक्षा लोगों की दिनचर्या पटरी से उतर गई है. सुबह 4 व 5 बजे बिस्तर छोड़ देने वाले लोग भी देर तक बिस्तर में दुबके रहे. बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझा.
भोजपुर ठंड से पूरा भोजपुर कांप रहा है. विगत 20 दिनों से ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. ठंड से लोग लगातार परेशान हो रहे हैं. इससे बचाव के लिए सावधानी बरतना काफी जरूरी है. अन्यथा स्वास्थ्य पर काफी विपरीत असर पड़ सकता है. वातावरण में काफी कनकनी की स्थिति पैदा हो गई है. जिले का अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि आद्रता 95 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई. 2 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है. ठंड के कारण सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों, निजी अस्पतालों एवं क्लिनिको में मरीजों की संख्या 8 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है.
पटरी से उतरी लोगों की दिनचर्या
सामान्य दिनों की अपेक्षा लोगों की दिनचर्या पटरी से उतर गई है. सुबह 4 व 5 बजे बिस्तर छोड़ देने वाले लोग भी देर तक बिस्तर में दुबके रहे. बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझा. सुबह टहलने वाले लोगों की भी संख्या नगन्य रही. ठंड से बचने को लेकर लोग बाहर नहीं निकल पाए.बच्चे ,बूढ़े ज्यादा गरम कपड़ों से लदे दिख रहे है.
सड़कों एवं बाजारों में उपस्थिति रही काफी कम
ठिठुराने वाली ठंड के कारण सड़कों पर लोगों की उपस्थिति काफी कम दिखी.बाजार में भी खरीदारों की उपस्थिति काफी कम रही. कार्यालयों में कर्मचारी किसी तरह पहुंच रहे हैं. पर ठंड के कारण स्थिति काफी दयनीय रह रही है. ठंड बढ़ने के कारण बाजार में गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है.खास कर बच्चों के गर्म कपड़ों को लेकर अधिक चिंतित है. हालांकि दुकानदारों ने भी पहले से इस वर्ष की ठंडी को लेकर पूरी तैयारी कर रखी थी. प्रत्येक रेंज के नये प्रकार के स्वेटर आदि मार्केट में काफी संख्या में उपलब्ध हैं.
Also Read: दिन भर चलेंगी सर्द हवाए, रांची और दिल्ली से भी ठंडा रहा पटना, अभी और बढ़ेगी ठिठुरन, जानें मौसम रिपोर्ट
झुग्गी झोपड़ी वालों को झेलनी पड़ रही है काफी परेशानी
झुग्गी झोपड़ी वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. दिन में तो किसी तरह गुजर जा रहा है .पर रात उनके लिए काफी भारी हो रही है. झुग्गी झोपड़ी के अंदर ठंड में रहना मुश्किल हो रहा है. उनके पास कपड़े की भी कोई खास व्यवस्था नहीं है. ताकि ठंड से बचाव किया जा सके. वहीं फुट पाथों पर सोने वालों के लिए जीवन मरण का प्रश्न बन गया है.
आज से 10 दिनों के तापमान का हाल
दिन – अधिकतम – न्यूनतम
-
शनिवार ——- 18 ——- 6
-
रविवार ——- 21 ——- 9
-
सोमवार ——- 21 —— 8
-
मंगलवार ——- 22 ——- 8
-
बुधवार ——- 22 ——- 11
-
गुरुवार ——- 23 ——- 12
-
शुक्रवार . ——- 24 ——- 13
-
शनिवार ——- 24 ——- 13
-
रविवार —— 23 ——- 13
-
सोमवार ——- 23 ——- 13