पूर्व सांसद आनंद मोहन के साथ क्यों हो रही 26 खूंखार कैदियों की रिहाई, विजय कुमार सिन्हा ने पूछा सरकार से सवाल
जेल मैन्युअल कानून में संशोधन हो चुका है. सरकार ने पूर्व सांसद आनंद मोहन सहित 27 कैदियों को रिहा करने जा रही है. भाजपा इस मुद्दे पर अब तक अपना स्टेंड साफ नहीं कर पायी है. भाजपा का हर नेता फूंक-फूंक कर बयान दे रहा है.
पटना. जेल मैन्युअल कानून में संशोधन हो चुका है. सरकार ने पूर्व सांसद आनंद मोहन सहित 27 कैदियों को रिहा करने जा रही है. भाजपा इस मुद्दे पर अब तक अपना स्टेंड साफ नहीं कर पायी है. भाजपा का हर नेता फूंक-फूंक कर बयान दे रहा है. बिहार भाजपा के नेता सीधे तौर पर आनंद मोहन पर हमला नहीं कर रहे हैं, लेकिन वो सरकार पर हमले जारी रखने के लिए तरह-तरह के तर्क गढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक तर्क नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने गढ़ा है. उन्होंने 26 कैदियों की रिहाई को लेकर सरकार पर हमला किया है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इसके पीछे बड़ा आरोप लगाया है.
गुंडों और माफिया को संरक्षण दे रही सरकार
आनंद मोहन के साथ 26 अन्य कैदियों की रिहाई पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के समय में जंगलराज था और अब नीतीश कुमार के समय में गुंडाराज आ गया है. नीतीश कुमार की सरकार में गुंडों को संरक्षण दिया जा रहा है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आनंद मोहन की आड़ में 26 वैसे लोगों को छोड़ रहे हैं, जो कुख्यात अपराधी रहे हैं. इससे स्पष्ट होता है कि सरकार गुंडों और माफिया को संरक्षण देने के लिए कानून बदलती है. विजय कुमार सिन्हा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने चुनाव की राजनीति के लिए कानून में बदलाव कर गुंडों और माफिया को जेल से बाहर कर रही है.
आतंक के बल पर चुनाव जीतना चाहते हैं नीतीश
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर छोड़ना ही है तो चार लाख कैदियों को छोड़ें, जो बेवजह जेल की सजा काट रहे हैं. बहुत ऐसे कैदी हैं, जिनकी सजा 20 साल से ज्यादा हो गयी है, लेकिन उन लोगों का इस सूची में नाम नहीं है. विजय सिन्हा ने कहा कि 20 साल से अधिक जेल में कैदियों में अधिकतर अनुसूचित जाति से आते हैं. बिहार सरकार उन्हें रिहा नहीं कर किया है. यह सरकार उन्हीं लोगों को रिहा कर रही है जो अपने आतंक के बल पर सरकार को चुनाव जिताने में मदद करेंगे. विजय सिन्हा ने कहा कि आनंद मोहन तो बस बहाना है, नीतीश कुमार को 26 कैदियों को निकालना था.