Video: आखिर ललन सिंह ने क्यों दिया इस्तीफा?
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे ललन सिंह ने आज यानी शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफा के बाद बिहार अचानक से बिहार की सियासी हलचलें तेज हो गई. हालांकि जेडीयू नेता विजय चौधरी ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए ललन सिंह काफी समय से अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर रहे थे.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे ललन सिंह ने आज यानी शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफा के बाद बिहार अचानक से बिहार की सियासी हलचलें तेज हो गई. हालांकि जेडीयू के सीनियर नेता और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए ललन सिंह काफी समय से अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव करीब है. इस कारण वे अपने पद से इस्तीफा देना चाह रहे थे. वे पार्टी के सीनियर नेता हैं. नीतीश कुमार के साथ उनकी गुरुवार को हुई बैठक के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को ललन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से लोकसभा चुनाव लड़ने और मुंगेर में अपनी ताकत झोंकने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से मुक्त करने का अनुरोध किया था. दोनों नेताओं के बीच चली लंबी बातचीत के बाद नीतीश कुमार उनकी बात मान लिया और ललन सिंह ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.