Loading election data...

पटना के सभी महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों में शुरु होगी वाई-फाई सेवा, मंत्री ने बैठक में दिए निर्देश

Patna IT Department News : राजधानी पटना के सभी महत्वपूर्ण पार्कों के साथ सरकारी भवन वाले संस्थानों में जल्द ही वाई-फाई की सुविधा शुरु हो जायेगी. सूचना प्रोद्योगिकी विभाग की शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2022 6:04 PM

पटना. राजधानी पटना के सभी महत्वपूर्ण पार्कों के साथ सरकारी भवन वाले संस्थानों में जल्द ही वाई-फाई की सुविधा शुरु हो जायेगी. सूचना प्रोद्योगिकी (आईटी) विभाग की शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने निर्देश दिया है. बैठक में मंत्री द्वारा सूचना प्रोद्योगिकी विभाग में चल रहे प्रोजेक्ट को स-समय पूरा करने का निर्देश दिया गया और सभी विभागाध्यक्षों सख्त निर्देश दिए गए. इसके अलावा आईटी विभाग द्वारा चल रहे कई महत्वपूर्ण कार्यों की भी समीक्षा की गई.

मंत्री ने नए इंक्यूबेशन सेंटर के निर्माण की राशि समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा

समीक्षा बैठक में मंत्री ने BIT मेसरा के सहयोग से बनने वाले नए इंक्यूबेशन सेंटर के निर्माण की राशि समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा की और उन्होंने इसको लेकर जरूरी निर्देश दिया. यह आने वाले दिनों में स्टार्टअप के क्षेत्र में करियर की तलाश करने वाले युवाओं के लिए नए अवसर को सृजित करेगा. आईआईटी -पटना के सहयोग से चल रहे इंक्यूबेशन सेंटर से स्टार्ट अप का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसकी विस्तृत चर्चा हुई. दलित समाज, अल्पसंख्यक समाज और अत्यंत पिछड़े वर्ग के इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले बच्चों को CDAC की मदद से प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी गई थी. पटना CDAC ने पहले 106 बच्चों को ट्रेनिंग दी थी, जिसमें शत प्रतिशत बच्चों का प्लेसमेंट मिला. इसको देखते हुए मंत्री ने CDAC को इस योजना को आगे बिहार के 3 इंजीनियरिंग कॉलेज में विस्तारित करने का निर्देश दिया है, जो दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में होगा और 10 हजार बच्चों को ऐसे कोर्स का लाभ मिलेगा. ताकि उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर रोजगार मिल सके.

सबसे बड़े डाटा सेंटर SDC-2 के शुभारंभ को लेकर चर्चा

मंत्री जिवेश ने बिहार में बनने वाले उत्तर भारत के सबसे बड़े डाटा सेंटर SDC-2 के शुभारंभ को लेकर विस्तृत चर्चा की. कोविड महामारी की वजह से इसके शुभारंभ में हुए विलंब के उपरांत पुनः विभाग द्वारा इस वर्ष में डाटा सेंटर को शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बैठक में इसकी विस्तृत समीक्षा की गई है. मंत्री जिवेश ने दरभंगा और भागलपुर में चालू होने वाले STPI सेंटर को इस वर्ष अक्टूबर के पहले हर हालत में शुरू कराने का निर्देश दिया. साथ ही पटना में जो 1 लाख स्क्वायर फीट का एक्सटेंशन किया जा रहा है, उसको भी स-समय प्रारंभ किया जाए.

Next Article

Exit mobile version