Loading election data...

Bihar News: भागलपुर में पत्नी गैर मर्द के साथ कर रही थी डांस, विरोध करने पर मायके वालों ने दामाद को जमकर पीटा

बिहार के भागलपुर में पत्नी को गैर मर्द के साथ डांस करने से रोकना एक पति को महंगा पड़ गया. आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह पीटा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 11, 2024 1:40 PM
an image

Bihar News: भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट इलाके के छत्रपति तालाब शिव मंदिर के समीप मंगलवार देर रात पत्नी और ससुराल वालों ने मिल कर पूर्व सैनिक की बुरी तरह से पिटाई कर दी. देर रात हुई घटना के बाद किसी तरह वह जान बचा कर थाना गया. जहां से उन्हें इंज्यूरी रसीद देकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. देर रात तक सदर अस्पताल में इलाज चलने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. बुधवार को मायागंज अस्पताल में इलाज कराने के बाद वह एसएसपी कार्यालय पहुंचे. साथ ही उन्होंने सीजेएम कोर्ट में भी इस संबंध में दर्खास्त जमा किया है.

क्या है पूरा मामला…?

सेना से रिटायर हवलदार रौशन रंजन ने बताया कि वह गोराडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव के रहने वाले हैं. उनके मिरजानहाट छत्रपति तालाब मोहल्ला स्थित ससुराल में उनके साला की शादी की विधि चल रही थी. मंगलवार को ससुराल में हुए हल्दी के दौरान वह अपनी पत्नी और 15 साल के बेटे के साथ आये हुए थे. जहां देर रात हल्दी के बाद चल रहे नाच-गाना के दौरान उनकी पत्नी प्रियंका प्रिया उर्फ डॉली भी डांस कर रही थी. इसी दौरान वह समारोह में आये एक गैर मर्द के साथ डांस करने लगी. इस बात का जब उन्होंने और बेटे ने विरोध कर पत्नी को डांस करने से मना किया तो वह भड़क गयी. और अपने दो भाइयों और होमगार्ड ससुर को बुलाकर उन्हें पकड़ कर एक कमरे में बंद करवाया.

ALSO READ: भागलपुर में FM मॉल के मैनेजर व स्टोर इंचार्ज पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने रंगदारी मांगकर की लूटपाट

बंद कमरे में दामाद को पीटा, गाड़ी भी कर दी पंचर

बंद कमरे में उनके ससुराल वालों ने जमकर उनकी पिटाई की. इस दौरान उनके बेटे ने भी उन्हें बचाने की कोशिश की, इस दौरान उसे भी चोट आयी. किसी तरह उन लोगों से बचकर वह बाहर भागे. बाहर उनकी गाड़ी के चारों चक्के का हवा उनके ससुर ने निकाल दिया है. पंचर गाड़ी लेकर ही वह किसी तरह देर रात मोजाहिदपुर थाना पहुंचे थे. जहां उन्होंने इस संबंध में शिकायत की.

पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती, कहकर दामाद को धमकाने का आरोप

पीड़ित ने बताया कि उनके ससुर प्रदीप यादव उर्फ पप्पू यादव होमगार्ड जवान हैं और वर्तमान में सोनापट्टी में प्रतिनियुक्त हैं. उन्होंने जाते समय उन्हें धमकी भी दी कि पुलिस में शिकायत करने पर पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. साथ ही उनके बड़े साला ने अपराधियों को घर भेजने की धमकी दी.

Exit mobile version