हत्या या आत्महत्या ? गया में पंखे के हुक से झूल रहा था पत्नी का शव, पति बच्चों को लेकर हुआ फरार

कोतवाली थाना क्षेत्र के झीलगंज मुहल्ले में रिटायर्ड आरइओ ड्राइवर नंदकिशोर रजक के घर में किराये पर रहने वाली एक महिला का शव पंखे से झूलता हुआ मिला. राजा कुमार की 30 वर्षीय पत्नी का शव सोमवार की शाम करीब पांच बजे उसके कमरे में पंखे के हुक से लटकता पुलिस ने बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2023 4:40 AM

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के झीलगंज मुहल्ले में रिटायर्ड आरइओ ड्राइवर नंदकिशोर रजक के घर में किराये पर रहने वाली एक महिला का शव पंखे के हुक से झूलता हुआ मिला. राजा कुमार की 30 वर्षीय पत्नी का शव सोमवार की शाम करीब पांच बजे उसके कमरे में पंखे के हुक से लटकता पुलिस ने बरामद किया. विवाहिता की मौत की जानकारी होने के करीब एक घंटा पहले ही विवाहिता का पति राजा अपने तीन बेटों व एक बेटी के साथ वहां से फरार हो गया. घटना की जानकारी पाते ही डायल 112 की पुलिस व कोतवाली थाने के दारोगा सुशील कुजूर समेत अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. विवाहिता का शव पंखे के हुक से लटक रहा था. लेकिन, उसके पैर जमीन से सटे थे. साथ ही फांसी लगाने के दौरान किसी प्रकार का टेबुल या अन्य कुर्सीनुमा किसी सामान का प्रयोग नहीं किया गया था, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि विवाहिता फांसी लगाने से पहले उस पर चढ़ी है और फांसी लगा ली है.

पड़ोसी ने देखा शव पंखे की हुक से लटक रहा था

मकान मालकिन किरण देवी ने बताया कि इस मकान में ग्राउंड फ्लोर पर एक किरायेदार के रूप में राजा कुमार व उनकी पत्नी और उसके चार बच्चे रहते थे. साथ ही प्रथम तल्ले पर एक और महिला किरायेदार रहती है. सोमवार की शाम करीब पांच बजे प्रथम तल्ले पर रहने वाली महिला किरायेदार ने ग्राउंड फ्लोर पर रहनेवाले राजा के कमरे में अंदर झांका, तो देखा कि उसकी पत्नी का शव पंखे के हुक से लटक रहा है. तब उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. किरण देवी ने बताया कि उनका बड़ा बेटा राजकुमार रमना मुहल्ले में प्लाईवुड का कामकाज किया था. वहीं पर राजा से उनके बेटे की दोस्ती हो गयी थी. इसी दोस्ती में उनके बेटे राजकुमार ने अपने घर में राजा व उनकी पत्नी को किरायेदार के रूप में एक महीना पहले रखा था. मुहल्ले वालों से पूछा, तो पता चला कि सोमवार की शाम करीब चार बजे राजा को अपने चारों बच्चों को लेकर कहीं जाते हुए देखा था.

Also Read: मुजफ्फरपुर में अगलगी की अलग-अलग घटनाओं में कई घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति खाक
हत्या का है संदेह 

घटनास्थल पर पहुंचे दारोगा सुशील कुजूर ने बताया कि छत की अधिक ऊंचाई नहीं होना और फांसी लगाने में प्रयुक्त होनेवाले किसी कुर्सी या टेबुलनुमा सामान के नहीं मिलने से आशंका व्यक्त हो रही है कि महिला ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि हत्या कर के शव को टांग दिया गया है. विवाहिता का पैर जमीन से सटा हुआ है. दारोगा ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है. मालिक मालिक की पत्नी ने किरायेदार राजा का मोबाइल फोन नंबर उपलब्ध कराया है. उससे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version