बिहार: हनीमून के लिए दार्जिलिंग जा रहे थे पति-पत्नी, चलती ट्रेन से गायब हुई पत्नी, ढूंढता रहा पति
मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पति- पत्नी न्यू जलपाईगुड़ी जा रहे थे. इसी दौरान किशनगंज के पास अचानक ही चलती ट्रेन से पत्नी गायब हो गई. इसके बाद पति ने अपनी पत्नी को ढूँढने की बहुत कोशिश की पर वो मिल नहीं पाई.
Bihar News: किशनगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आपको हैरत में डाल देगा. यहां किशनगंज रेलवे स्टेशन के आसपास आनंद बिहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रही महिला चलती ट्रेन से लापता हो गई. महिला मुजफ्फरपुर से घूमने के लिए अपने पति के साथ न्यू जलपाईगुड़ी जा रही थी. जहां से उन लोगों को दार्जिलिंग जाना था. लेकिन बीच रास्ते में पत्नी के गायब होने से पति काफी परेशान है. पांच महीने पहले फरवरी में ही पूरे विधि-विधान के साथ दोनों की शादी भी हुई थी.
पति ने किशनगंज रेल थाने में दिया आवेदन
दरअसल, शुक्रवार की शाम मुजफ्फरपुर के कुढ़नी की रहने वाली काजल कुमारी अपने पति प्रिंस कुमार के साथ आनंद बिहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी संख्या बी 4 में यात्रा के लिए सवार हुई थी. लेकिन किशनगंज रेलवे स्टेशन के आसपास वो चलती ट्रेन से लापता हो गयी. इसके बाद महिला के पति ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत को लेकर किशनगंज रेल थाने में आवेदन दिया है. जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस ने अपने स्तर से मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
चलती ट्रेन के शौचालय से गायब हो गई महिला
लापता महिले के पति प्रिंस कुमार ने अपने दिए आवेदन में पुलिस को बताया है कि वो अपनी पत्नी के साथ आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से घूमने के लिए जलपाईगुड़ी जा रहे थे. मुजफ्फरपुर में ट्रेन में चढ़ने के बाद रात होने की वजह से दोनों सो गए. इसके बाद 28 जुलाई की सुबह किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर मेरी पत्नी अपनी सीट से उठ कर शौचालय के लिए गई थी. लेकिन वो काफी देर तक अपने सीट पर नहीं लौटी. जब वह काफी समय तक नहीं आयी तो ट्रेन में ही उसे इधर-उधर खोजने लगा. इसी दौरान ट्रेन किशनगंज से खुल गई फिर भी हमने चलती ट्रेन पर सभी बोगियों में उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वो कहीं नहीं मिली और इसी बीच हम न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन भी पहुंच गए.
न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से पत्नी को ढूंढने वापस किशनगंज आया पति
ट्रेन के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद महिला के पति वापस किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां अपनी पत्नी की काफी खोजबीन की लेकिन उनकी पत्नी कहीं नहीं मिली. वहीं पत्नी के लापता होने के बाद से उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ बता रहा था.
रेल पुलिस ने अपने स्तर से शुरू की मामले की जांच
इधर रेल थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद रेल थाना की पुलिस ने अपने स्तर से मामले की छानबीन शुरू कर दी है. रेल थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने इस मामले की पड़ताल भी शुरू कर दी है. वहीं, सूचना पर कटिहार रेल सर्किल के इंस्पेक्टर राजीव चौधरी भी किशनगंज रेल थाना पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. उन्होंने लापता महिला के पति से घटना की पूरी जानकारी ली.
पांच महीने पहले हुई थी दोनों की शादी
लापता महिला के पति प्रिंस मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग में कार्यरत हैं. इसी वर्ष 22 फरवरी को मधुबनी के राजनगर के महेश कुमार के पुत्री काजल कुमारी से सामाजिक रीति-रिवाज से दोनों का विवाह हुआ था. शादी के बाद से ही प्रिंस अपने काम को लेकर काफी व्यस्त होने के कारण पत्नी को कहीं घुमा नहीं पाए थे. इसी दौरान दोनों का दार्जिलिंग घुमने का प्रोग्राम बना और वो मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के लिए आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए थे. लेकिन रास्ते में ही उनकी पत्नी लापता हो गई.
Also Read: पटना में बेखौफ चोरों ने जमीन कारोबारी के बंद फ्लैट में हाथ कर लिया साफ, उड़ा ली पचास लाख की संपत्ति
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
रेल पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं महिला की खोजबीन के लिए आसपास के सभी थानों में भी सूचना दी जा रही है. साथ ही महिला का कॉल डीटेल और आखिरी लोकेशन पता किया जा रहा है. जांच में महिला के मोबाइल का लास्ट लोकेशन रोसड़ा बता रहा है. साथ ही पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
Also Read: मुजफ्फरपुर में छुट्टी पर आये बीएमपी जवान की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने शव रखकर हाईवे जाम किया