Loading election data...

बिहार: प्रेमी के साथ भागी तीसरी पत्नी, तो फंसाने के लिए पटना जंक्शन उड़ाने की दी धमकी, गिरफ्तार

सीआरपीएफ के भगोड़े जवान राजेश कुमार रंजन ने अपनी तीसरी पत्नी को सबक सिखाने के लिए उसके मोबाइल फोन नंबर से पटना कंट्राेल रूम (पीसीआर) में काॅल कर पटना जंक्शन काे बम से उड़ाने धमकी दी थी. साथ ही यह भी कहा था कि पार्सल समेत कई स्थानाें पर बम लगा दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2023 1:42 AM

पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले सीआरपीएफ के भगोड़े जवान राजेश कुमार रंजन को पुलिस ने सहरसा से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने माेबाइल व चार सिम कार्ड बरामद किये हैं. वह मूल रूप से सहरसा के साैर बाजार थाने के वार्ड नंबर 2 का रहने वाला है. उसने अपनी तीसरी पत्नी को सबक सिखाने के लिए उसके मोबाइल फोन नंबर से सोमवार की रात 11 बजे पटना कंट्राेल रूम (पीसीआर) में काॅल कर पटना जंक्शन काे बम से उड़ाने धमकी दी थी. साथ ही यह भी कहा था कि पार्सल समेत कई स्थानाें पर बम लगा दिया गया है.

CRPF का भगोड़ा जवान सहरसा से गिरफ्तार

पटना कंट्रोल रूम ने तुरंत ही इसकी जानकारी रेल कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद उस मोबाइल नंबर 8210873730 की जांच शुरू कर दी गयी, जिससे कॉल आया था. इस नंबर से पांच बार कॉल कर धमकी दी गयी. दूसरी ओर रेल के साथ ही पटना पुलिस सक्रिय हो गयी और पूरे पटना जंक्शन पर 11 बजे से लेकर अहले सुबह तक करीब छह घंटे तक बम व डॉग स्क्वायड की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने धमकी देने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस किया और सहरसा में छापेमारी कर मंगलवार की अहले सुबह चार बजे राजेश कुमार रंजन को गिरफ्तार कर लिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार की रात 11 बजे से 12 बजे तक ट्रेनों का परिचालन भी बंद करना पड़ा. इसके कारण अप व डाउन लाइन की कई ट्रेनें इधर-उधर रुकी रही और ट्रेन लेट भी हो गयी.

तीसरी पत्नी भी भाग गयी थी प्रेमी के साथ, फंसाने के लिए कर दिया कॉल

राजेश कुमार रंजन सीआरपीएफ का भगाेड़ा जवान है. इसकी सहरसा टाउन इलाके में हार्डवेयर की दुकान है. वह सीआरपीएफ से भाग कर पटना पहुंचा था और एक होटल में कुछ दिन काम किया था. इसके बाद उसने सहरसा में ही हार्डवेयर की दुकान खोल दी.

दीपशंकर ने राजेश की पत्नी पूजा को दी थी सिम

रेल एसपी एएस ठाकुर के अनुसार, रेल की विधि-व्यवस्था डीएसपी भावना वर्मा के नेतृत्व में टीम बनायी गयी. इसमें रेल डीएसपी मुख्यालय सुशांत कुमार चंचल, पटना जंक्शन जीआरपी थानाध्यक्ष गोपाल मंडल, टेक्निकल सेल के राेहित कुमार सिंह के अलावा मुजफ्फरपुर व सहरसा पुलिस काे लगाया गया. जांच में पाया गया कि यह मोबाइल नंबर मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाने के फरपुर गांव के रामनाथ पासवान के पुत्र दीपशंकर कुमार का है. दीपशंकर ने बताया गया कि सोशल मीडिया पर योयो एप पर पूजा कुमारी से संपर्क हुआ व बातचीत होने लगी. इसी दौरान दीपशंकर ने 8210873730 नंबर का सीम पूजा को दिया. आगे जांच में पता चला कि यह नंबर का उपयोग पूजा कर रही थी. पूजा का पति राजेश कुमार है.

Also Read: पटना से महनार तक पुलिस की छापेमारी में 24 फोन व एक टैब बरामद, आस छोड़ चुके लोगों को सिटी एसपी ने सौंपा मोबाइल
पूजा ने राजेश को छोड़ कर दूसरे के साथ रह रही थी

पूजा राजेश की तीसरी पत्नी है. पूजा व राजेश के बीच हमेशा तकरार होती थी और इसके कारण वह पूर्णिया के बेगमपुर निवासी चंद्रकिशाेर के साथ रहने लगी थी. राजेश कुमार रंजन ने पत्नी को फंसाने के लिए पटना कंट्रोल रूम में कॉल कर बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. महज पांच से छह घंटे के अंदर में राजेश को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद उसे पटना ले आया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गयी है.

Next Article

Exit mobile version