9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: आपसी विवाद में पति-पत्नी की कुएं में डूबकर मौत, बेटे से झगड़कर पिता ने पुल से गंगा में लगायी छलांग..

बिहार में डूबने से कई लोगों की मौत हुई है. घरेलू विवाद में लोग आत्महत्या को गले लगा रहे हैं. पटना में विवाद के दौरान पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी और उसे बचाने पति कूदा तो उसकी भी मौत हो गयी. जबकि पूर्णिया में बेटे से लड़कर पिता ने भागलपुर आकर गंगा में छलांग लगा दी.

Bihar News: पटना के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के पनसुहि गांव स्थित एक कुएं में आपसी विवाद को लेकर सोमवार देर शाम पति-पत्नी कूद गये. कुएं में गहने पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार शाम पूरे इलाके में धूमधाम से महिलाएं पति की खुशी व दीर्घायु के लिए तीज पर्व मना रही थीं. वहीं दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के पनसुहि गांव में पति व पत्नी दोने आपसी विवाद को लेकर झगड़ा कर लिया. जिसके दौरान दोनों ने कुएं में कूदकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के पनसुहि गांव निवासी संजय राम का पुत्र अनिल राम (27वर्ष) का सोमवार देर शाम आपसी विवाद को लेकर पत्नी सीता देवी (25वर्ष) से झगड़ा हो गया. जिससे गुस्साये पत्नी सीता देवी गांव के समीप स्थित कुएं में कूद गयी.

पति बचाने कूदा, दोनों की मौत..

पत्नी को कुएं में कूदते देख पति अनिल राम भी पत्नी को बचाने के लिए कुएं में कूद गया. वहीं घटना की घटना की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे और दोनों को कुएं के पानी में डूबते देख बाहर निकाला. लेकिन दोनों की स्थिति को नाजुक देख बेहोशी की हालत में ग्रामीण व परिजन इलाज के लिए दुल्हिन बाजार पीएचसी ले गये जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुल्हिनबाजार पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज स्थित अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में दुल्हिनबाजार पुलिस ने बताया कि अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार दोनों के तीन नाबालिग बच्चों में दो बच्चियां व एक बच्चा है. बच्चे की उम्र छह माह और बच्चियां तीन व पांच वर्ष की हैं.

स्नान करने के क्रम में डूब गया युवक..

पटना के दीघा घाट पर 16 सितंबर की शाम को गंगा में स्नान करने के क्रम में 21 वर्षीय युवक शिवशंकर कुमार में डूबने से मौत हो गयी. दो दिनों बाद भी उसके शव को बरामद नहीं किया जा सका है. गोताखोरों ने काफी प्रयास किया लेकिन शव नहीं मिल सका है. शिवशंकर के पिता उमेश राम परिवार के साथ इंद्रपुरी रोड नंबर 15 में रहते हैं. शिवशंकर चार भाइयों में सबसे छोटा था और घर के काम में हाथ बंटाता था. परिजनों ने बताया कि शिवशंकर गाड़ी धोने के लिए चार-पांच दोस्तों के साथ दीघा घाट गया था. गाड़ी धोने के बाद सभी दोस्त घाट से कुछ दूरी पर काम में लग गये. जबकि शिवशंकर स्नान करने चला गया और डूब गया. उसे डूबते हुए एक महिला ने देखा और हो-हल्ला की. लेकिन तब तक युवक पूरी तरह डूब चुका था.

Also Read: बिहार: पिता ने बेटे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, बीच सड़क पर युवक की गला रेतकर हत्या, क्राइम की खबरें पढ़ें
बख्तियारपुर में  गंगा में डूबने से हुई युवक की मौत

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के घोसवरी गंगा घाट पर 20 वर्षीय युवक की मौत गंगा में डूबकर हो जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार चंपापुर गांव निवासी शंकर मिस्त्री का पुत्र अमित कुमार सोमवार को आपने कुछ दोस्तों के साथ घोसवरी गंगा घाट पर स्नान करने गया. स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. और डूबने लगा. वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे बचा नहीं पाये. इस बीच सूचना मिलने के बाद बख्तियारपुर पुलिस एनडीआरएफ की टीम के साथ वहां पहुंची. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ द्वारा युवक के शव को ढूंढ़ निकाला गया है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है.

सहरसा में पानी में डूबने से युवती की मौत

सहरसा में महिषी क्षेत्र के पस्तवार पंचायत के वार्ड नंबर एक पस्तवार निवासी शंभु पासवान की 22 वर्षीया पुत्री निर्मला कुमारी का पानी में डूबने से प्राणांत हो गया. मिली जानकारी के अनुसार वह धान के खेत से काम कर लौट रही थी. उमस भरी गर्मी के कारण बलुआहा पुल के नीचे कोसी नदी में स्नान करने गयी व बहाव में डूबती चली गयी. स्थानीय लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला व पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार के निर्देश एएसआई कुमार विनोदानंद सदल बल स्थल पर पहुंचे व शव को पोस्टमार्टम में भिजवाया.

बेटे से विवाद के बाद भागलपुर आकर गंगा में कूदा अधेड़, लोगों ने बचाया

पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र पकड़िया गांव के भागवत मुनि के पुत्र रामानंद मुनि ने जीवन लीला समाप्त करने के इरादे से भागलपुर के विक्रमशिला सेतु से गंगा में छलांग लगा दिया. गंगा की तेज धार में बहते-बहते सबौर प्रखंड के फरका पंचायत के इंग्लिश गांव के समीप पहुंच गया. जहां ग्रामीणों ने वृद्ध को गंगा में बहते हुए देख लिया. अपनी जान का परवाह किए बगैर ग्रामीण वृद्ध को बचाने के लिये गंगा की तेज धार में कूद पड़े और सकुशल उन्हें बाहर निकाल लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार रामानंद पारिवारिक कलह के कारण जीवन खत्म करना चाह रहे थे. वृद्ध से पूछने पर पता चला कि घर में किसी बात को लेकर मतभेद हुआ था, इस बात पर गुस्से में पूर्णिया से भागलपुर आकर उन्होंने विक्रमशिला सेतु से छलांग लगा दिया.

मुंगेर में डूबने की दो घटनाएं..

मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र की गोबड्डा पंचायत के वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य अजय कुमार मुर्मू का छह वर्षीय पुत्र बरुदरहा नदी में स्नान करने गया था. जहां वह स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. वहीं शामपुर पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि एक अन्य घटना में  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गंगा घाट पर सोमवार की सुबह स्नान करने गया एक किशोर नहाने के क्रम में गंगा नदी में डूब गया. सूचना मिलते ही परिजन सहित ग्रामीण गंगा घाट पर पहुंचे. डूबा किशोर जानकीनगर पंचायत के मिल्कीचक निवासी स्व. किशोर यादव का 16 वर्षीय पुत्र मनजीत कुमार बताया जाता है. वह अपने ननिहाल में नाना शिव यादव के यहां शंकरपुर में रहता है. मनजीत तीन भाई है और वह सबसे छोटा है. सोमवार को पर्व को लेकर गंगा नहाने नानी तथा परिजनों के साथ गया था. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया. राहत बचाव टीम शंकरपुर गंगा घाट पहुंची और शव की तलाश में जुट गई. युवक का शव बरामद नहीं हो सका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें