बेगूसराय. जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के शकरपुर बखड्डा बहियार में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिला. युवक की उम्र करीब 30 वर्ष थी. शव खेत से बरामद हुआ. युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने कुछ घंटों में ही इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपी की पत्नी का युवक से पिछले 10 वर्षों से अफेयर चल रहा था. युवक आरोपी के घर भी आता था. इसी बीच, पति ने गुरुवार को पत्नी के साथ युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया. मृतक की पहचान कटिहार के रमेश पासवान (30) के रूप में की गई. बेगूसराय के टुनटुन उर्फ नोन कुंवर (35) को पुलिस ने रमेश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.
Also Read: बिहार में यातायात नियम और होगा सख्त, लहरिया कट वाहन चालक और ओवर स्पीड चलाने वालों पर बढ़ेगी सख्ती
आरोपी ने खुद पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया था
मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि रमेश और आरोपी टुनटुन की दोस्ती थी. वो टुनटुन के घर भी आता था. टुनटुन की पत्नी कटिहार की रहने वाली है. करीब 10 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. रमेश और टुनटुन की पत्नी का शादी से पहले से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था. टुनटुन को कुछ दिनों पहले ही इस बात की जानकारी मिली. इसके बाद से टुनटुन, रमेश को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगा. गुरुवार को टुनटुन ने रमेश को अपने घर बेगूसराय बुलाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां टुनटुन ने रमेश को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद रात में टुनटुन ने गोली मारकर रमेश की हत्या कर दी और शव खेत में फेंक दिया.
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कट्टा भी बरामद कर लिया
पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो टुनटुन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पूछताछ में टुनटुन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी कटिहार जिले के काढ़ागोला जौनिया गांव में 10वर्ष पूर्व पूर्व हुई थी. उसी गांव का रमेश पासवान उसके यहां आता जाता था. रमेश पासवान से उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब उसे इस बात का पता चला तो वह दोनों पर नजर रखने लगा. कल जब दोनों को अपनी नजर के सामने आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो आवेश में आकर उसने रमेश की हत्या कर दी और शव को खेत में जाकर फेंक दिया. जिस हथियार से गोली मारा गया, वह देसी कट्टा भी बरामद किया गया.