बेगूसराय में पत्नी के प्रेमी ने युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका, मुख्य आरोपित समेत तीन गिरफ्तार
बेगूसराय में लापता युवक की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल दो युवकों के साथ युवक की पत्नी को भी हिरासत में लिया है.
बेगूसराय में दो दिसंबर से लापता युवक डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा निवासी नीतीश कुमार की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल दो युवकों के साथ युवक की पत्नी को भी हिरासत में लिया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि नीतीश की पत्नी के प्रेमी ने ही हत्या की है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा निवासी अरुण महतो का पुत्र नीतीश कुमार दो दिसंबर को पत्नी फूल कुमारी को प्रायोगिक परीक्षा दिलाने मोटरसाइकिल से जीडी कॉलेज आया था. वह कॉलेज के बाहर खड़ा था. इसी दौरान पत्नी के प्रेमी साहेबपुरकमाल निवासी जयप्रकाश पंडित उर्फ राजकुमार ने उसे घर पर ले गया. इसके बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी.
मुख्य आरोपित समेत तीन गिरफ्तार
कॉल डिटेल के बाद पहले महना निवासी प्रदुमन पंडित को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस ने साहेबपुर कमाल निवासी जयप्रकाश पंडित उर्फ राजकुमार को दबोच लिया. उसके पास नीतीश कुमार का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड एवं बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि मुख्य अभियुक्त जयप्रकाश का नीतीश की पत्नी से शादी से पूर्व ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शादी होने के बाद नीतीश कुमार को जब अपने पत्नी के प्रेम-प्रसंग का पता चला, तो उसने करीब तीन महीना पहले जयप्रकाश को मानसी स्टेशन पर बुलाकर मारपीट की थी.
Also Read: मुजफ्फरपुर जेल से हमनाम बंदी को छोड़ने के मामले में सहायक जेल अधीक्षक, उपाधीक्षक सहित तीन सस्पेंड
मुखिया पति को गोली मारने के लिए शूटर कर रहे थे इंतजार
मुजफ्फरपुर के अहियापुर के बड़ा जगन्नाथ के मुखिया ललिता देवी के पति प्रकाश चंद्र यादव को गोली मारने की लिए सुबह छह बजे से ही शूटर इंतजार कर रहे थे. दोनों शूटर सुबह छह बजे आचरण प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर घर में घुसे थे. लेकिन, मौका नहीं मिलने के कारण बाहर निकल आये. फिर, कुछ दूरी पर एक चाय दुकान में घंटों बैठकर मुखिया के घर से बाहर निकलने का इंतजार करने लगे. इस बीच दुकानदार को शक हुआ तो वह दोनों से रूकने का कारण पूछा तो दोनों शूटर आगे निकल गया. यह सब बातें नगर डीएसपी राघव दयाल के छानबीन में सामने आई है. नगर डीएसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की है. जिस जगह पर मुखिया पति को गोली लगी उसी स्पॉट के आसपास राजा ठाकुर की हत्या की गई थी.