Bihar Crime News: मायके बुला पत्नी ने भाई के साथ मिलकर पति को मार डाला, शव को घर के बाहर फेंका
Bhagalpur Murder: सुल्तानगंज के निवासी कंपनी बिंद(40) को उसकी पत्नी ने भाई के साथ मिल कर अपने मायके में मार डाला. शव को पत्नी ने मायकेवालों के सहयोग से गुरुवार को पति के घर शिवनंदनपुर में फेंक दिया.
भागलपुर. सुल्तानगंज के मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर वार्ड-आठ में दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. जहां पत्नी ने पति को झूठ बोलकर मायके बुलाया और फिर उसकी हत्या कर ड़ाली. मृतक शिवनंदपुर गांव का निवासी कंपनी बिंद(40) है जिसको उसकी पत्नी ने भाई के साथ मिल कर अपने मायके में मार डाला. शव को पत्नी ने मायकेवालों के सहयोग से गुरुवार को पति के घर शिवनंदनपुर में फेंक दिया. घर के बाहर सुबह कंपनी बिंद का शव देख घरवालों में कोहराम मच गया. सूचना पर थानाध्यक्ष प्रियरंजन दलबल के साथ पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी.
बेटे की शादी की बात कर पति को मायके बुलाया
मृतक का चचेरे भाई उमेश बिंद ने बताया कि कंपनी बिंद पंजाब में मजदूरी करता था. पत्नी ने फोन कर बेटी की शादी तय होने की बता बता उसे मायके बुलाया. पत्नी के बुलावे पर पंजाब से अपनी ससुराल लखीसराय के बकितया सुरारी गांव पहुंच गया. इसके बाद पत्नी गुड़िया देवी, साला दिनेश बिंद, साले का बेटा बीनो बिंद ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी.
बोलेरो से आकर शव को दरवाजे पर फेंक दिया
घटना के बाद शव को बोलेरो में लादकर गुरुवार सुबह अंधेरे में शिवनंदनपुर गांव लाया. घर के बाहर कुछ दूर पर शव को फेंक कर बोलेरो लेकर फरार हो गये. परिजन जब सुबह घर से बहार निकले तो कंपनी बिंद का शव पड़ा था. शव को देख आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में जुट गये. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि हत्या कहां और कैसे हुई. जांच के बाद ही पता चल पायेगा. मृतक ससुराल में था. शव को लेकर घर तक कौन आया. किस वाहन का प्रयोग किया है. मृतक के ससुराल में स्थानीय पुलिस से भी जांच में सहयोग लिया जा रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है.
हत्या के कारणों की तलाश कर रही पुलिस
हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले को लेकर सुल्तानगंज थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि शिवनंदनपुर गांव से संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. पुलिस हर बिंदु पर मामले की छानबीन कर रही है.