बेगूसराय में बेटे के मोह में पत्नी की हत्या, 4 बेटियों के जन्म से नाराज था शराबी पति
बीरपुर थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि एक महिला की संदिग्ध मौत हुई है. परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बेगूसराय. जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में एक पति ने बेटे के मोह में अपनी पत्नी को मार डाला. बीरपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद वसीम की पत्नी रुकसाना खातून की हत्या उनके पति ने ही कर दी है. मोहम्मद वसीम बेटा नहीं होने पर अपनी पत्नी को वर्षों से प्रताड़ित करता था, लेकिन बुधवार की रात आखिरकार उसने पत्नी की हत्या कर डाली. पत्नी की हत्या के बाद मोहम्मद वसीम मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया है.
वसीम से 10 साल पहले हुआ था रुकसाना का निकाह
घटना के संबंध में रुकसाना खातून के भाई मोहम्मद इरशाद ने अपने जीजा पर गंभीर आरोप लगाये हैं. मोहम्मद इरशाद ने पुलिस को बताया है कि 10 साल पहले उनकी बहन का निकाह बीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद वसीम के साथ हुई थी. निकाह के बाद दोनों को चार बेटियां हुईं, लेकिन बेटा नहीं होने के कारण उसका जीजा उसकी बहन के साथ मारपीट और गाली गलौज करता था. मोहम्मद इरशाद ने कहा कि बहन के पति को शराब पीने की भी बुरी लत लग गई थी. बहन को लगातार जीजा प्रताड़ित करते थे और बुरी तरह से पीटते थे. बेटा नहीं होने के के कारण उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. बीती रात दूसरे लोगों ने बताया कि मेरी बहन की मौत हो गयी है.
गिरफ्तार पति से पुलिस कर रही पूछताछ
बताया जाता है कि रुकसाना खातून की मौत की सूचना के बाद जब परिजन उसके ससुराल पहुंचे, तो रुकसाना खातून का शव पड़ा हुआ था और पति वसीम फरार था. रुकसाना खातून के भाई का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या उसके पति के द्वारा कर दी गई. इस घटना की सूचना बीरपुर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर बीरपुर थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बीरपुर थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि एक महिला की संदिग्ध मौत हुई है. परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.