एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी के खाली सीटों पर छात्रों को मिलेगा एक और मौका, जानिए कब होगा काउंसलिंग

एनआइटी समेत अन्य तकनीकी संस्थानों की खाली सीटों पर तीन अगस्त से स्पेशल राउंड की काउंसलिंग होगी. 12 अगस्त को दूसरी स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और 17 अगस्त तक एडमिशन होगा

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2023 11:46 PM

एनआइटी, आइआइइएसटी, आइआइआइटी समेत 96 तकनीकी कॉलेजों की खाली सीटों पर एडमिशन के लिए छात्रों को एक और मौका मिलेगा. अब तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन से वंचित स्टूडेंट्स भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. एनआइटी समेत अन्य टेक्निकल संस्थानों की खाली सीटों पर एडमिशन के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन विंडो खुलेगा. जिन छात्रों ने अभी तक एक बार भी आवेदन पत्र नहीं भरा है, उनके लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड 2023 (सीएसएबी) तीन अगस्त से दो स्पेशल राउंड काउंसलिंग आयोजित करेगा.

इसके लिए छात्रों को तीन अगस्त से सीएसएबी की वेबसाइट पर जाकर स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग भरने के साथ फीस जमा करनी होगी. खाली सीटों की जानकारी तीन अगस्त को सार्वजनिक की जायेगी. इसी दिन शाम को इन खाली सीटों के लिए स्पेशल राउंड की काउंसलिंग विंडो ओपन कर दी जायेगी. अभी तक जिन छात्रों ने जोसा काउंसलिंग में एक बार भी आवेदन नहीं किया होगा, ये भी सात अगस्त तक रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग व फीस भर सकेंगे. आठ को पहले स्पेशल राउंड काउंसलिंग का कटऑफ जारी होगा. इसके बाद 12 अगस्त को दूसरी स्पेशल राउंड काउंसलिंग में पंजीकरण, च्वाइस फिलिंग व फीस जमा कर सकेंगे. इसके आधार पर 17 अगस्त तक दाखिला लेना होगा.

आरक्षण संबंधित सर्टिफिकेट नहीं, तो सामान्य वर्ग के छात्रों के साथ बनेगी मेरिट सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड 2023 (सीएसएबी) की वेबसाइट पर बुलेटिन को जारी कर दिया गया है. इसमें छात्रों के लिए चार प्रमुख जानकारियां हैं. आरक्षित वर्ग के जिन छात्रों के पास आरक्षण का लाभ लेने के लिए संबंधित सर्टिफिकेट नहीं थे, उन्हें 30 और 31 जुलाई तक सर्टिफिकेट जमा करने का आखिरी मौका होगा. यदि कोई छात्र इस समयावधि में सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पाता है, तो फिर उसको दाखिले में आरक्षित वर्ग का लाभ नहीं मिलेगा. उसे सामान्य वर्ग के छात्रों के साथ मेरिट के आधार पर सीट मिलेगी. 10 अगस्त तक कंपार्टमेंट का रिजल्ट आने की संभावना एनआइटी, आइआइटी समेत 96 शीर्ष तकनीकी कॉलेजों में बीटेक में दाखिले के लिए 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अनिवार्य पात्रता मापदंड है. जिन छात्रों ने इस पात्रता मापदंड को पूरा करने के लिए कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट या सप्लीमेंट की परीक्षा दी होगी, उनके पास यह सर्टिफिकेट जमा करने का 12 अगस्त तक आखिरी मौका होेगा.

सीबीएसइ 10 अगस्त जारी करेगा कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट

सीबीएसइ 10 अगस्त तक कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. इसलिए जोसा काउंसलिंग 2023 के तहत छात्रों को 12 अगस्त तक सर्टिफिकेट अपलोड करने का आखिरी मौका होगा. जबकि 14 अगस्त तक ऐसे स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा. चौथे राउंड के तहत आज तक एडमिशन देश भर के 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआइ) की 57152 सीटों पर नामांकन के लिए ज्वॉइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) की ओर से जारी चौथे राउंड के सीट आवंटन का एडमिशन जारी है. चौथे राउंड के तहत उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने, शुल्क भुगतान पूरा करने, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने और यदि आवश्यक हो, तो किसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए 16 से 19 जुलाई तक का समय दिया गया है. प्रश्न का उत्तर देने का अंतिम दिन 20 जुलाई है. 21 जुलाई से पांचवें राउंड की काउंसलिंग शुरू होगी. छठे राउंड का सीट आवंटन 26 जुलाई को होगा. इसके बाद बची हुई सीटों पर एडमिशन सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड करेगा.

एमबीए में नामांकन के लिए छात्रों का इंटरव्यू आज

भागलपुर टीएमबीयू के एमबीए पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए छात्रों का इंटरव्यू बुधवार को विभाग में होगा. विभाग के निर्देशक डॉ निर्मला कुमारी ने कहा कि छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किये हैं. ऐसे छात्रों को इंटरव्यू में अनिवार्य रूप से शामिल होना है. बुधवार को सुबह 10.30 बजे से इंटरव्यू शुरू होगा.

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन के लिए काउंसलिंग शुरू

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन के लिए नोडल विश्वविद्यालय लनामिवि की ओर से मंगलवार से ऑफलाइन काउंसलिंग शुरू हो गयी. विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग हुई. इसमें से एक से 455 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इसके विरुद्ध 115 अभ्यर्थियों ने प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करवाया. भौतिकी में 12, रसायन में 07, जंतु विज्ञान में 22, वनस्पति विज्ञान में 01, गणित में 23, हिंदी में 15, अंग्रेजी में 17, इतिहास व भूगोल में 4-4, संस्कृत में 03 और राजनीति विज्ञान में 06 अभ्यर्थियों ने पेपर सत्यापन करवाया. इनमें से बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन जगनपुरा, वैशाली में 24, बसुंधरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, कुरहनी, मुजफ्फरपुर में 48, माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनहरा, सीतामढ़ी में 14 और शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज, मुशहरी, मुजफ्फरपुर में 29 अभ्यर्थियों की नामांकन के लिए अनुशंसा की गयी. इन अभ्यर्थियों को 24 जुलाई तक नामांकन ले लेना है, अन्यथा उनका नामांकन रद्द माना जायेगा. पहले दिन अर्थशास्त्र विषय में एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन नहीं लिया.

21 जुलाई तक होगी काउंसलिंग

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अरुण कुमार सिंह ने बताया कि काउंसलिंग 21 जुलाई तक होगी. संबंधित अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक अपने प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करवाकर स्थान खाली रहने पर नामांकन ले सकेंगे. प्रो. सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विज्ञान, समाज विज्ञान और भाषा विषयों के अलग-अलग ऑफलाइन काउंसलिंग डेस्क की व्यवस्था की गई है. इस दौरान परेशानी हो तो हेल्पलाइन नंबर 7314629842 एवं 9431041694 और ईमेल आइडी helpdeskcetintbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को कॉलेज निरीक्षक प्रो. अशोक कुमार मेहता ने नामांकन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version