Loading election data...

Weather Update: कोहरे की शुरुआत के साथ ही गुलाबी ठंड का आगाज, IMD ने जारी किया  येलो अलर्ट

Weather Update: मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि बिहार में कोहरे की शुरुआत के साथ ही गुलाबी ठंड का भी आगाज हो गया है.

By Prashant Tiwari | November 15, 2024 10:12 AM
an image

Weather Update: गोपालगंज में गुरुवार को इस सीजन का पहला घना कोहरा देखने को मिला. कोहरा इतना अधिक था कि शहर और आसपास के हिस्सों में सुबह चार बजे थोड़ी देर के लिए विजिबिलिटी शून्य जैसी हो गयी. सुबह लोगों की नींद खुली तो उनका सामना घने कोहरे से हुआ. कोहरे के साथ ही गुलाबी ठंड का आगाज हो गया. गुरुवार को पूरे शहर में स्मॉग छाया रहा. नतीजा रहा कि सूर्य की रोशनी भी मंद पड़ने लगी है. सुबह छह बजे के बाद से कोहरा कम होने लगा. लेकिन कोहरा दिन के नौ बजे से छंटा. उसके बाद भी बादलों के बने रहने के कारण चटक धूप नहीं निकल पायी. 

IMD ने जारी किया  येलो अलर्ट

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि कोहरे की शुरुआत के साथ ही गुलाबी ठंड का भी आगाज हो गया है. शुक्रवार को कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और रविवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुबह के समय काफी घना कोहरा रहेगा. दिन में धूप होगी. शाम को भी हल्के कोहरे का सामना करना पड़ सकता है.

सूर्य की रोशनी हल्की पड़ते ही तेजी से लुढ़का तापमान 

इस सीजन में अधिकतम तापमान पहली बार 31.3 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री रहा. यह सामान्य से चार डिग्री अधिक है. हवा में नमी का स्तर बढ़कर 41 प्रतिशत रहा. अधिकतम तापमान बढ़कर 31 और न्यूनतम 17 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 18 से 20 नवंबर के बीच आसमान साफ रहेगा. कोहरा और स्मॉग हल्के पड़ जायेंगे.

कोहरा क्या डालेगा असर

– गाड़ियों को चलाने में परेशानी आयेगी, हाइवे पर सफर का समय अधिक रह सकता है.

– हाइवे पर वाहनों के परिचालन में खुद भी ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

-पावर लाइन में ट्रिपिंग की समस्या हो सकती है.

-लोगों को कफ, सांस की परेशानी, आंखों में जलन, पानी आने जैसी समस्या हो सकती है.

क्या सावधानी बरतें

-जाने से पहले ट्रेनों, फ्लाइट के समय की सही जानकारी लें.

-गाड़ी चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करें.

-लंबे सफर के दौरान जरूरी सामान जैसे पानी और दवाइयां साथ रखें.

-गाड़ियों से निश्चित दूरी बनाकर रखें, सड़कों पर गाड़ियों की स्पीड कम रखें.

-साइकिल चलाते या सड़क पर पैदल चलते समय ग्लो टेप लगे कपड़े पहनें, ताकि दूर से आप नजर आ सके.

-सड़क पर एहतियाती नियमों का पालन करें.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: हेलमेट नहीं पहनने वालों की अब खैर नहीं, नीतीश सरकार ने जारी किया नया आदेश

Exit mobile version