Loading election data...

Bihar Weather : कंबल-स्वेटर अभी निकालना जाइए भूल, नवंबर के आखिर में मौसम होगा कूल, दिसंबर से कहर बरपाएगी सर्दी

Bihar Weather : IMD की तरफ से उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर से फरवरी के महीने के अंत तक भयंकर सर्दी झेलनी पड़ सकती है.

By Prashant Tiwari | November 2, 2024 2:47 PM

Bihar Weather : आमतौर पर अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में लोगों को सुबह और शाम के समय सर्दी का अहसास होने लगता है. लोग एसी और कूलर को साफ करके अगले सीजन में इस्तेमाल करने के लिए ढ़क करके रख देते हैं. लेकिन इस ऐसा कुछ नहीं हुआ है. बल्कि नवंबर की शुरूआत में भी लोगों को गर्मी लग रही है और पंखे का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. 

1951 के बाद सबसे ज्यादा गर्म रहा अक्टूबर 

इस साल का अक्टूबर देश में सबसे गर्म अक्टूबर महीने के तौर पर दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इससे पहले साल 1951 में अक्टूबर महीने में इतनी गर्मी पड़ी थी. IMD की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट की माने तो बिहार समेत देश के कई राज्यों में तापमान सबसे ज्यादा रहा. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल गर्मी से बहुत ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद न के बराबर है. आधे नवंबर के बाद जरूर लोगों को सर्दी का एहसास होगा.  

Bihar weather : कंबल-स्वेटर अभी निकालना जाइए भूल, नवंबर के आखिर में मौसम होगा कूल, दिसंबर से कहर बरपाएगी सर्दी 2

नवंबर के आखिर में मौसम होगा कूल 

IMD की तरफ से उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर के पहले दो हफ्तों के दौरान देश के राज्यों में मौसम सामान्य से ज्यादा रहेगा. हालांकि नवंबर के आखिर में  तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी. 

दिसंबर से कहर बरपाएगी सर्दी

वहीं, आईएमडी चीफ ने बताया कि नवंबर और दिसंबर के महीने में ला नीना बनने का अनुमान है. अगर ये सही समय पर बन गया तो लोगों को दिसंबर से फरवरी के महीने के अंत तक  भयंकर सर्दी झेलनी पड़ सकती है. बता दें कि ला नीना आमतौर पर ठंड के मौसम में उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट से जुड़ा हुआ है. 

Next Article

Exit mobile version